फारुख हुसैन
डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व से कहते है कि उनके ऊपर ईनाम है। फिल्म शोले ही देख ले कैसे गब्बर सिंह साम्भा से पूछता है कि ‘सरकार कितना ईनाम रखे है रे साम्भा मेरे ऊपर।’ मगर राजस्थान के एक अभियुक्त पर ईनाम घोषित कर राजस्थान पुलिस ने उसकी गजबे की बेइज्जती कर डाला है। पकडवाने वाले को चवन्नी ईनाम देने की घोषणा के बाद तो शायद फरार अभियुक्त भी शर्म से पानी पानी हो गया होगा।
उन्होंने बताया, ‘भरतपुर ज़िले के लखनपुर थाने में खूबीराम जाट के ख़िलाफ़ प्रकरण संख्या 99/2024 दर्ज है। खूबीराम जाट के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। खूबीराम जाट बीते क़रीब 9 महीने से फरार चल रहा है और उनके ऊपर पच्चीस पैसे के इनाम की घोषणा की गई है।’
कानून के जानकार मानते हैं कि संभवतः यह पहली बार है, जब किसी अभियुक्त पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित किया गया है। इससे पहले ऐसे मामले ज़रूर देखने को मिले हैं, जब किसी अभियुक्त पर एक रुपया इनाम घोषित किया गया हो। आईपीएस मृदुल कच्छावा पुलिसिंग और अपराधियों के ख़िलाफ़ अपनी कार्यशैली को लेकर खूब चर्चाओं में रहे हैं। धौलपुर ज़िले में उनके पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान कई नामी बदमाशों ने ख़ुद सरेंडर किया था।
क्या यह पहली बार है जब किसी अभियुक्त पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है? इस सवाल के जवाब में एसपी मृदुल कच्छावा कहते हैं, ‘संभवतः यह प्रदेश और हो सकता है कि देश में भी पहली बार है किसी पर पच्चीस पैसे का इनाम घोषित किया गया हो।’
इन सबके बीच गुरु प्रचंड बेइज्जती तो उस फरार अभियुक्त की हो रही होगी जो हत्या के प्रयास का भौकाल कही टाईट करता होगा। पोस्टर दिखा कर लोग कहते होंगे कि चल ‘चवन्नी के अपराधी’। ऐसी प्रचंड बेइज्जती से आशा उत्पन्न होती है कि अभियुक्त खुद ही अदालत में जाकर कह देगा कि साहब इस प्रचंड बेइज्जती से बचा लो। लोग ‘चवन्नी’ का अपराधी कहते है।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…