National

संभल हिंसा में जिले के डीएम और एसपी की भूमिका जांचने हेतु एसआईटी जाँच और सर्वे से लेकर हिंसा तक सीबीआई जाँच की मांग करते हुवे एपीसीआर ने दाखिल किया हाई कोर्ट में याचिका

तारिक खान

डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में मामले की जांच को लेकर याचिका डाली गई है। जनहित याचिका में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में SIT से जांच कराने की मांग की गई है। अपील में कहा गया है कि विवाद के दौरान फायरिंग और बर्बरता में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

याचिका में मांग है कि इसके साथ ही हिंसा में जिलाधिकारी और एसपी के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो। साथ ही संभल की जामा मस्जिद के सर्वे से लेकर रविवार को हुई हिंसा तक की पूरी घटना पर सीबीआई द्वारा विस्तृत जांच हो। जानकारी के मुताबिक, आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरानउल्ला और अधिवक्ता विनीत ने हाई कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है।

बता दें कि बीते रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इसमें पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई थी और वाहनों को आग लगा दी गई थी। 5 लोगों की हिंसा के दौरान मौत भी हो गई। मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल हिंसा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं सुरक्षा कारणों से इलाके में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक और माननीय अदालतों के निर्देशों का पालन करते हुए हम उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो जनता के बीच साझा की जा रही हैं ताकि लोग उनकी पहचान करने में मदद कर सकें। इसके साथ ही, पहचाने गए लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।  पुलिस ने अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 4 मृतकों के परिवार वालों ने दर्ज कराई हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 40 लोगों को पाबंद किया गया है। सिंह के मुताबिक, लोगों को विश्वास में लेने के बाद इंटरनेट से पाबंदी हट जाएगी। घटना के मास्टर माइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और इस मामले में कोर्ट जैसा आदेश देगी हम उसके अनुरूप कार्य करेंगें। फिलहाल संभल में स्थिति सामान्य है। प्रशासन लोगों से लगातार संपर्क में है और एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में पुलिस बल तैनात है।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

2 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

3 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

3 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

3 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

5 hours ago