Bihar

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार

डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। एक मामला ऐसा ही सामने आया है बिहार के सिवान का जहा अवैध शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने इस मौत की पुष्टि किया है और मामले की जाँच में जुटी है।

बिहार के सिवान में अवैध शराब से हुई मौत पर एडीजी (हेडक्वॉर्टर्स) जेएस गंगवार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक, एडीजी मध्य निषेध ने ये सूचना दी है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 लोगों का इलाज चल रहा है। एडीजी मध्य निषेध की विशेष टीम पटना से यहां आ रही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। जो भी मामला सामने आएगा, उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के सिवान में लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र इलाके में पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनमें से एक की मौत हो गई है और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों से जब कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बात की, तब उन्होंने बताया कि उन्होंने 50 रुपये में शराब खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानो के दिल्ली कूच करने की कोशिश पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस का गोला, पानी की बौछारों से रोका दिल्ली कूच

आदिल अहमद डेस्क: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को फिर दिल्ली की…

2 days ago