Others States

मंदिर के पास कथित अतिक्रमण कर बनी दीवार गिरने बुल्डोज़र लेकर खुद पहुच गये भाजपा विधायक, पुलिस ने लिया हिरासत में तो बोले जब भी रिहा होऊंगा अपने 500 समर्थको के साथ फिर जाऊंगा अतिक्रमण हटाने

तारिक खान

डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित अतिक्रमण की दीवार गिराने के लिए भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के बुलडोजर के साथ पहुंच थे। पथराव की घटना के बाद उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने के दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को इलाके की घेराबंदी की और इलाके पर कब्जा करने की कवायद शुरू की।

बताते चले कि देवरा गांव के महादेवन मंदिर से जुड़ी करीब 9 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है, जहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी घर हैं। बताया गया है कि उनकी तरफ से भी जबलपुर हाईकोर्ट में याचिक दायर की गई है। बीते 19 नवंबर को पटेल और उनके समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे और देवरा गांव में महादेवन मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने और निवासियों को बेदखल करने की धमकी दी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही जेसीबी बाउंड्री वॉल की ओर बढ़ी, वहां रहने वाले लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे करीब चार-पांच लोग घायल हो गए। पटेल और उनके समर्थकों ने कहा कि स्थानीय राजस्व अदालत ने बेदखली के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन प्रशासन ने आदेश का पालन नहीं किया। मऊगंज के जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह पूरा विवाद मंदिर के पास एक चारदीवारी को गिराने को लेकर था। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार 15 दिन का नोटिस दिया गया था। स्थानीय अदालत ने संरचना को अवैध माना और ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए। ऐसे संवेदनशील मामलों में सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है जहां दो समुदाय शामिल हों।’

मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने अखबार को बताया, ‘विधायक को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। मैं पिछले दो दिनों से मौके पर हूं और शांति बनाए रखने के लिए करीब 180 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इस इलाके में अतिक्रमण है और यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के परिवार रहते हैं। मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत में चल रही है।’ वही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल ने कहा कि जैसे ही वह रिहा होंगे, वह उस ढांचे को ध्वस्त कर देंगे, जो स्थानीय मंदिर की भूमि पर कथित अतिक्रमण का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही मुझे रिहाई मिलेगी वह अपने 500 समर्थको के साथ फिर जायेगे और अतिक्रमण को हटायेगे।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

4 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

5 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

7 hours ago