तारिक खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित अतिक्रमण की दीवार गिराने के लिए भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के बुलडोजर के साथ पहुंच थे। पथराव की घटना के बाद उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने के दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को इलाके की घेराबंदी की और इलाके पर कब्जा करने की कवायद शुरू की।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही जेसीबी बाउंड्री वॉल की ओर बढ़ी, वहां रहने वाले लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे करीब चार-पांच लोग घायल हो गए। पटेल और उनके समर्थकों ने कहा कि स्थानीय राजस्व अदालत ने बेदखली के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन प्रशासन ने आदेश का पालन नहीं किया। मऊगंज के जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह पूरा विवाद मंदिर के पास एक चारदीवारी को गिराने को लेकर था। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार 15 दिन का नोटिस दिया गया था। स्थानीय अदालत ने संरचना को अवैध माना और ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए। ऐसे संवेदनशील मामलों में सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है जहां दो समुदाय शामिल हों।’
मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे ने अखबार को बताया, ‘विधायक को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। मैं पिछले दो दिनों से मौके पर हूं और शांति बनाए रखने के लिए करीब 180 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इस इलाके में अतिक्रमण है और यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के परिवार रहते हैं। मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत में चल रही है।’ वही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल ने कहा कि जैसे ही वह रिहा होंगे, वह उस ढांचे को ध्वस्त कर देंगे, जो स्थानीय मंदिर की भूमि पर कथित अतिक्रमण का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही मुझे रिहाई मिलेगी वह अपने 500 समर्थको के साथ फिर जायेगे और अतिक्रमण को हटायेगे।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…