माही अंसारी
डेस्क: मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इस दरमियान पूरा विपक्ष भाजपा शासन पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के विधायक लगातार सीएम एन0 विरेन सिंह को पद से हटाने की मांग कर रहे थे। मगर अब सत्ता पक्ष यानि बीजेपी के विधायकों ने भी मुख्यमंत्री एन0 बीरेन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के 19 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है।
विधायकों ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि ‘हम बीजेपी के उत्साही समर्थक हैं। हमें जनता ने जनादेश दिया है। इसलिए मणिपुर को बचाने के साथ-साथ राज्य में बीजेपी को पतन से बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। विधायकों का मानना है कि दोनों समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने का एकमात्र तरीका मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाना है।’
चिट्ठी में आगे कहा गया कि केवल सुरक्षा बलों की तैनाती से मणिपुर की समस्या का समाधान नहीं होगा। अगर यह संघर्ष लंबा खिंचेगा तो एक देश के रूप में भारत की छवि खराब होगी। विधायकों ने सुलह और शांति को बढ़ावा देने लिए सभी पक्षों से बातचीत करने की वकालत की। उन्होंने प्रधानमंत्री से बातचीत में बाधा पहुंचाने वाले कारणों की जांच करने और चर्चा के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने का अनुरोध किया है।
चिट्ठी के आखिर में विधायकों ने चेतावनी देते हुए लिखा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे मणिपुर की सुरक्षा के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ शांति वार्ता की प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने की मांग करते हैं। इससे पहले 19 नवंबर को दिल्ली में मणिपुर बीजेपी के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में पहली बार पार्टी के मैतेई, कुकी और नागा विधायक शामिल हुए। बैठक के बाद पार्टी के पांच विधायकों ने 20 नवंबर को प्रधानमंत्री को चिट्ठी सौंपी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…