Others States

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद

डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद अब आईजी रेंज अजमेर ने उन पर दायर मुक़दमों की जानकारी दी है। आईजी रैंक के अधिकारी ओम प्रकाश ने सामाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, ‘उन पर (नरेश मीणा) हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, प्रशासनिक अधिकारी के साथ धक्का मुक्की करने, मारपीट करने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मतदान को प्रभावित करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश के मुताबिक़, ‘जब नरेश मीणा को गिरफ़्तार करके ला रहे थे, तभी उनके समर्थकों ने पथराव और आग़ज़नी की। एक में गाड़ी में आग भी लगा दी। मामले में 60 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। कुल चार मामले दर्ज हुए हैं। अपराधी के खिलाफ कई मुक़दमे हैं। सभी में गिरफ़्तारी की गई है। इसमें स्पीड ट्रायल करके सज़ा दिलवाई जाएगी।’

आईजी रेंज अजमेर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई ऐसे आपराधिक और अराजक तत्वों का साथ देगा तो उस पर भी सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफ़वाहें फैलाने वालों को भी सावधान किया। टोंक ज़िले की देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने बुधवार को उपचुनाव की वोटिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक एसडीएम अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था। नरेश मीणा का आरोप था कि एसडीएम अधिकारी तीन लोगों से फर्ज़ी वोटिंग करवा रहे थे, जिसके बाद क्षेत्र में बवाल बढ़ गया था।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दरमियान बोली निर्मला सीतारमण ‘कांग्रेस ने अपने शासनकाल में संविधान का दुरूपयोग किया’

आदिल अहमद डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान के मुद्दे पर लोकसभा में चली…

38 mins ago

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानो के दिल्ली कूच करने की कोशिश पर पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस का गोला, पानी की बौछारों से रोका दिल्ली कूच

आदिल अहमद डेस्क: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को फिर दिल्ली की…

2 days ago