Varanasi

वाराणसी में डाला छठ: घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, व्रती महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

ईदुल अमीन

वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार शाम घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं और उनके परिजनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट, तालाबों और पोखरों का रुख किया, जहां पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गई। सूर्य को अर्घ्य देते ही घाटों पर हर-हर महादेव के उद्घोष और छठ मइया के गीतों से वातावरण गूंज उठा।

डाला छठ के इस पावन अवसर पर घाटों पर महिलाओं ने 36 घंटे के व्रत की शुरुआत के साथ ही पूजन-अर्चन किया। गंगा घाटों के अलावा काशी के चिरईगांव ब्लॉक के जाल्हूपुर कच्चा बाबा पोखरा, सारंगनाथ शिव मंदिर तालाब, बेनीपुर पोखरा और कई छोटे-छोटे तालाबों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नमो घाट, राजघाट, प्रह्लाद घाट, गाय घाट, पंचगंगा घाट, और ब्रह्मा घाट पर व्रती महिलाएं घुटने भर पानी में खड़े होकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर रही थीं।

गंगा घाटों पर शाम 5:30 बजे तक आस्थावानों की भारी भीड़ देखी गई। घाट पर व्रती महिलाएं भक्ति गीत गाती हुईं, सिर पर दौरा और सूप लेकर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए आईं। घाटों पर उमड़ी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसीपी भेलूपुर खुद घाटों की निगरानी कर रहे थे और पुलिस बल लगातार गश्त कर रही थी।

बरेका स्थित सूर्य सरोवर में पूजा के दौरान एक महिला के बेहोश होने की सूचना भी मिली, जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि व्रत के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार में यह पूजा पीढ़ियों से होती आ रही है, और वे इस परंपरा का निर्वहन पूरी श्रद्धा के साथ कर रही हैं।

दानगंज के चोलापुर ब्लॉक, वनस्पति गोमती घाट, बाबतपुर रजला, और बाणासुर मंदिर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्रती महिलाएं सूर्य उपासना के इस पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रही थीं। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर, भाष्करा तालाब केशरीपुर, और दरेखू जैसे तालाब-पोखरों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था और विश्वास के साथ छठ पूजा का आयोजन किया। प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र में पुलिस का सतर्क पहरा रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस तरह वाराणसी में छठ महापर्व आस्था और विश्वास के संग शांति से संपन्न हुआ।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

8 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

9 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

11 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

13 hours ago