ईदुल अमीन
वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार शाम घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं और उनके परिजनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट, तालाबों और पोखरों का रुख किया, जहां पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गई। सूर्य को अर्घ्य देते ही घाटों पर हर-हर महादेव के उद्घोष और छठ मइया के गीतों से वातावरण गूंज उठा।
दानगंज के चोलापुर ब्लॉक, वनस्पति गोमती घाट, बाबतपुर रजला, और बाणासुर मंदिर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्रती महिलाएं सूर्य उपासना के इस पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रही थीं। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर, भाष्करा तालाब केशरीपुर, और दरेखू जैसे तालाब-पोखरों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था और विश्वास के साथ छठ पूजा का आयोजन किया। प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र में पुलिस का सतर्क पहरा रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस तरह वाराणसी में छठ महापर्व आस्था और विश्वास के संग शांति से संपन्न हुआ।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…