UP

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद

डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है और एनआईसीयु में भर्ती 49 बच्चे भर्ती थे, जिसमे से 10 की मौत हो गई है और 39 को रेस्क्यू किया गया है।

कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन महोर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, ‘कल रात साढ़े 10 से पौने 11 के बीच एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय वहां पर 49 बच्चे भर्ती थे। जैसे ही आग लगी हमारे स्टाफ़ उनके रेस्क्यू में लगे। बाद में फ़ायर ब्रिगेड आई। हमने 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया। 10 बच्चों की मृत्यु हो गई।’

घायल बच्चों की स्थिति पर उन्होंने बताया, ‘अभी सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की स्थिति के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जिनकी मृत्यु हुई है उसमें तीन बच्चे पहचान में नहीं आ रहे हैं। लेकिन हम उनके पहचान की कोशिश कर रहे हैं। उस रूम में ज़्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही रहते हैं। जिस वजह से स्पार्क भी फ़ैल गया।’ लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि लापरवाही की वजह से ऐसी घटना हुई है।”

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

31 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago