Others States

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान

डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। कैलाश गहलोत ने मंत्री पद का इस्तीफ़ा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए गलहोत ने एक पत्र लिखा है और इसी पत्र में इस्तीफ़े की घोषणा की है।

केजरीवाल को संबोधित करते हुए गहलोत ने लिखा, ‘दिल्ली के मंत्री और विधायक के तौर पर जनता की सेवा का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया। लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को आज भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के बजाय राजनीति हावी हो गई है। कई सारे वादे अधूरे हैं। जैसे कि यमुना नदी जिसे की साफ़ करने का वादा किया गया था।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है। इसके अलावा कई शर्मनाक़ विवाद भी रहे हैं। जैसे कि शीशमहल विवाद जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया। एक दुखद बात यह भी है कि जनता के मुद्दों पर लड़ने के बजाय हम केवल राजनीतिक एजेंडे पर लड़ रहे हैं। अब यह साफ़ है कि अपना ज़्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ते हुए बिताने पर आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के सही विकास को आगे नहीं बढ़ा सकती।’

इस्तीफ़े पर उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना राजनीतिक करियर दिल्ली की जनता की सेवा की प्रतिबद्धता के साथ शुरू किया था और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं। इसीलिए मुझे यह लगता है कि आम आदमी पार्टी से दूर होना ही आखिरी रास्ता है। मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना करता हूं।’

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

15 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago