तारिक आज़मी
वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर है, उसकी सुबह आज सुहानी नही बल्कि दर्दनाक और खौफनाक हुई। बनारस के भदैनी इलाके में एक शराब कारोबारी ने कल सोमवार की देर रात कथित तौर पर तांत्रिक के प्रभाव में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश ही कर रही थी कि कुछ ही घंटो के बाद वह भी घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक खाली मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है।
इस खौफनाक घटना के बाद राजेंद्र की तलाश जारी थी। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि 10 किलोमीटर दूर मीरापुर लठिया स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में राजेंद्र की लाश पाई गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मौत के पीछे की असल वजह भी अभी तक पुलिस के लिए एक अबूझ पहली बनी हुई है। पुलिस की तहकीकात खबर लिखे जाने तक जारी है और पुलिस अभी किसी भी हत्याओं और बाद में हत्यारोपी की खुद की लाश हत्या है या आत्महत्या है इसके किसी नतीजे तक नही पहुची है।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। पुलिस राजेंद्र के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें उसकी पहली पत्नी के साथ की गई हिंसा और अन्य अपराध शामिल हैं। पुलिस राजेंद्र के जानने वालों और तांत्रिक का पता लगाने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। तांत्रिक कौन है क्या क्या तांत्रिक की हकीकत है यह भी अभी तक पुलिस की जांच में ही शामिल है कोई नतीजा सामने नही है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…