Crime

दीपावली की रात दिल्ली में डबल मर्डर: चाचा और उनके बेटे का क़त्ल कर भाग रहे कातिलो को पकड़ने दौड़े भतीजे को भी बदमाशो ने मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज देख जाएगा आप भी दहल

मो0 कुमेल

डेस्क: दिवाली की रात पटाखों की शोर में दिल्ली दहल उठी। दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में टारगेट करके तीन लोगों को गोलियां मारी गईं। इनमें से दो की मौत हो गई और तीसरा शख्स बुरी तरह घायल है। ये तीनों रिश्ते में बाप-बेटे और भतीजे हैं। क़त्ल कर भाग रहे बदमाशो का पीछा कर पकड़ने दौड़े भतीजे को भी बदमाशो ने गोली मार कर घायल कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिवाली वाली रात करीब 8।30 बजे की है। डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों की दिवाली मातम में गुजरी। पुलिस ने इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8।30 बजे पुलिस स्टेशन फर्श बाजार में फायरिंग के बारे में पीसीआर कॉल मिली। पीसीआर कॉल मिलने पर फर्श बाजार के एसएचओ और स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम को मौके पर खून मिला।

चश्मदीदों ने बताया कि कैसे पटाखों के शोर के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी। 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हो गई। जबकि 10 साल के कृष शर्मा गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, फर्श बाजार इलाके में रात को पांच राउंड गोलियां चली थी। हमलावरों ने बाप-बेटे और भतीजे को टारगेट करके गोलियां मारी। इसमें पिता आकाश और बेटे ऋषभ की मौत हो गई, जबकि भतीजा कृष घायल हो गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से जानकारी हासिल की जा रही है। अभी तक हमलावरों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

17 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

19 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

21 hours ago