माही अंसारी
वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अर्धचंद्राकार घाटों पर देव दीपावली के मौके पर इस बार श्रद्धा की विशेष रोशनी बिखरने वाली है। पर्यटन विभाग ने इस अवसर पर “एक दिया काशी के नाम” अभियान की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वे लोग जो घाटों तक नहीं पहुंच सकते, उनके दिए गए दीपों को गंगा किनारे घाटों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि लोग अपने पूर्वजों और शहीदों के नाम से श्रद्धा के दीप दान कर सकें, जो देव दीपावली की रात को काशी के घाटों, कुंडों और तालाबों को रोशन करेंगे।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक, राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान के तहत जो लोग घाटों पर दीपदान नहीं कर सकते, वे पर्यटन विभाग को दीप दान कर सकते हैं। दान किए गए ये दीप देव दीपावली के दिन घाटों पर विशेष रूप से जलाए जाएंगे। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे अपने दीप दशाश्वमेध घाट स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
पर्यटन विभाग इस बार देव दीपावली पर देशभर के लोगों से आह्वान कर रहा है कि वे अपने शहीदों, पूर्वजों के नाम से एक दीप जलाकर इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने प्रियजनों की स्मृति को काशी के घाटों पर सम्मानित करें। विभाग ने सभी से अपील की है कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान से जुड़कर अपनी आस्था और श्रद्धा का एक दीप काशी के घाटों पर अर्पित करें और इस सांस्कृतिक धरोहर में भागीदारी करें।
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…
आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…