माही अंसारी
वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अर्धचंद्राकार घाटों पर देव दीपावली के मौके पर इस बार श्रद्धा की विशेष रोशनी बिखरने वाली है। पर्यटन विभाग ने इस अवसर पर “एक दिया काशी के नाम” अभियान की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वे लोग जो घाटों तक नहीं पहुंच सकते, उनके दिए गए दीपों को गंगा किनारे घाटों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि लोग अपने पूर्वजों और शहीदों के नाम से श्रद्धा के दीप दान कर सकें, जो देव दीपावली की रात को काशी के घाटों, कुंडों और तालाबों को रोशन करेंगे।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक, राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान के तहत जो लोग घाटों पर दीपदान नहीं कर सकते, वे पर्यटन विभाग को दीप दान कर सकते हैं। दान किए गए ये दीप देव दीपावली के दिन घाटों पर विशेष रूप से जलाए जाएंगे। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे अपने दीप दशाश्वमेध घाट स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
पर्यटन विभाग इस बार देव दीपावली पर देशभर के लोगों से आह्वान कर रहा है कि वे अपने शहीदों, पूर्वजों के नाम से एक दीप जलाकर इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने प्रियजनों की स्मृति को काशी के घाटों पर सम्मानित करें। विभाग ने सभी से अपील की है कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान से जुड़कर अपनी आस्था और श्रद्धा का एक दीप काशी के घाटों पर अर्पित करें और इस सांस्कृतिक धरोहर में भागीदारी करें।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…