Varanasi

वाराणसी में छठ महापर्व पर घाटों पर व्यापक स्वच्छता अभियान, सीआरपीएफ, सृजन न्यास और नगर निगम की सहभागिता

शफी उस्मानी

वाराणसी: बुधवार को छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर असि घाट से संत रविदास घाट तक एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सीआरपीएफ 95 बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम की भागीदारी रही। अभियान का उद्देश्य घाटों की सफाई और गंगा नदी को स्वच्छ बनाना था ताकि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अभियान के मुख्य अतिथि, सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुर ने काशीवासियों से गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग का आह्वान किया। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष और गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने अभियान की अध्यक्षता की और स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने एक जन जागरूकता रैली भी निकाली, जिसका उद्देश्य छठ महापर्व पर घाटों की स्वच्छता बनाए रखना था।

अभियान में पार्षद रविंद्र सिंह, कार्यदायी संस्था के मधुकर पांडेय, 95 बटालियन के प्रवीण सिंह, सृजन सामाजिक विकास न्यास के प्रियांशु सिंह, विजय केजरीवाल, बलराम पांडा और नगर निगम के इंस्पेक्टर आनंद और अर्चना की टीम ने भाग लिया। अभियान के दौरान ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी’ और ‘हमने ठाना है, गंगा को स्वच्छ बनाना है’ जैसे नारे लगाए गए, जिससे लोगों में गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

शहर के 84 घाटों पर स्वच्छता अभियान के तहत विशेष रूप से घाटों की सफाई, सड़कों पर लाइटों की व्यवस्था और कचरे के निपटान पर जोर दिया गया, ताकि मां गंगा की स्वच्छता और महापर्व की पवित्रता बनाए रखी जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

4 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

5 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

5 hours ago