International

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी

डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर राकेट और ड्रोन के सफल हमले किये है। जो अधिकतर अपने टारगेट पर हिट किये है। वैसे अभी आईडीऍफ़ ने इस हमले की पुष्टि नही किया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलो में इसराइल का नुक्सान हुआ है। हताहतो की संख्या अभी स्पष्ट नही है।

हिजबुल्लाह और मीडिया रिपोर्ट्स के दावो के अनुसार हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में ड्रोन और रॉकेट बरसात किया है। लेबनानी सशस्त्र समूह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी इज़राइल में येसुद हामाला, मनारा और डिशोन बस्तियों के साथ-साथ डोवेव सैन्य बैरकों पर रॉकेट लॉन्च किए हैं।

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में यारून और ऐन याक़ूब बस्तियों पर हमलावर ड्रोन के साथ दो अलग-अलग हवाई हमले करने का भी दावा किया, और कहा कि लक्ष्यों पर सटीक हमला किया गया। वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) का दावा है कि इजरायली जमीनी सेना और हिजबुल्लाह लड़ाके के बीच दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले आमने सामने जंग हुई है। साथ ही ऐटारोन गांव के बाहरी इलाके में ऐनाटा गांव की ओर हिंसक टकराव अभी जारी है।

एजेंसी का दावा है कि इस आमने सामने हुई जंग में कई इसराइली सैनिको के मारे जाने की पुष्टि है। इस दरमियान दक्षिणी लेबनान में यासीन अब्दुल्ला अबू क़ैस नाम का एक किसान हब्बारियाह गांव में इज़रायली बमबारी में मारा गया। मिल रही जानकारी के अनुसार एंटारोन गाँव में आमने सामने की जंग जारी है।

वही लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने नेटिव हाशायरा बस्ती के उत्तर-पूर्व और नाहरिया शहर के पूर्व में इजरायली सेना के 146वें डिवीजन के लिए एक लॉजिस्टिक बेस पर मिसाइलें दागी हैं। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में जल अल-आलम सीमा चौकी पर “मिसाइल सैल्वो से” और नाहरिया शहर पर “रॉकेट सैल्वो” से हमले का भी दावा किया।

हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनानी शहरों हौला और मार्काबा के बीच इजरायली सैनिकों के एक अन्य समूह पर “मिसाइल हमला” करने का भी दावा किया। टेलीग्राम पर हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि मार्काबा के पूर्वी बाहरी इलाके में एक अलग मिसाइल हमले में, समूह ने लक्षित इजरायली सैनिकों के “मृत्यु की पुष्टि हुई है”।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

4 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

9 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

9 hours ago