मोनू अंसारी
डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर राकेट और ड्रोन के सफल हमले किये है। जो अधिकतर अपने टारगेट पर हिट किये है। वैसे अभी आईडीऍफ़ ने इस हमले की पुष्टि नही किया है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलो में इसराइल का नुक्सान हुआ है। हताहतो की संख्या अभी स्पष्ट नही है।
हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में यारून और ऐन याक़ूब बस्तियों पर हमलावर ड्रोन के साथ दो अलग-अलग हवाई हमले करने का भी दावा किया, और कहा कि लक्ष्यों पर सटीक हमला किया गया। वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) का दावा है कि इजरायली जमीनी सेना और हिजबुल्लाह लड़ाके के बीच दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले आमने सामने जंग हुई है। साथ ही ऐटारोन गांव के बाहरी इलाके में ऐनाटा गांव की ओर हिंसक टकराव अभी जारी है।
एजेंसी का दावा है कि इस आमने सामने हुई जंग में कई इसराइली सैनिको के मारे जाने की पुष्टि है। इस दरमियान दक्षिणी लेबनान में यासीन अब्दुल्ला अबू क़ैस नाम का एक किसान हब्बारियाह गांव में इज़रायली बमबारी में मारा गया। मिल रही जानकारी के अनुसार एंटारोन गाँव में आमने सामने की जंग जारी है।
वही लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का कहना है कि उसके लड़ाकों ने नेटिव हाशायरा बस्ती के उत्तर-पूर्व और नाहरिया शहर के पूर्व में इजरायली सेना के 146वें डिवीजन के लिए एक लॉजिस्टिक बेस पर मिसाइलें दागी हैं। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल में जल अल-आलम सीमा चौकी पर “मिसाइल सैल्वो से” और नाहरिया शहर पर “रॉकेट सैल्वो” से हमले का भी दावा किया।
हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनानी शहरों हौला और मार्काबा के बीच इजरायली सैनिकों के एक अन्य समूह पर “मिसाइल हमला” करने का भी दावा किया। टेलीग्राम पर हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि मार्काबा के पूर्वी बाहरी इलाके में एक अलग मिसाइल हमले में, समूह ने लक्षित इजरायली सैनिकों के “मृत्यु की पुष्टि हुई है”।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…