Others States

मध्य प्रदेश के शिवपूरी में इंसानियत हुई शर्मसार: दलित युवक द्वारा बोरवेल से पानी लेने के जुर्म में पीट पीट कर हत्या

तारिक खान

डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक की बोरवेल से पानी लेने के विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार को शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना के, इंदरगढ़ गांव में घटित हुई थी। घटना का वीडियो बुधवार सुबह से ही इंटरनेट पर वायरल है।

ग्वालियर के दौरार गांव के निवासी 28 साल के नारद जाटव अपने भाई के साथ अपने मामा के गांव इंदरगढ़ गए थे। जहां मंगलवार सुबह खेत में बोरवेल से सिंचाई के लिए पानी लगाने की बात पर गांव के सरपंच पदम धाकड़ और उनके परिवार के लोगों और नारद जाटव के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नारद की सरपंच और उसके परिवार वालों ने कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं समेत, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सुभाषपुर थाना प्रभारी राजीव दुबे ने पत्रकारों को बताया, ‘इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 8 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है, फ़िलहाल अभियुक्त फ़रार है लेकिन जल्द ही गिरफ़्तारी होगी।’

नारद के छोटे भाई राजकुमार जाटव की शिकायत के आधार पर दर्ज पुलिस एफ़आईआर के मुताबिक़, ‘नारद के मामा के परिवार को सरपंच पदम का लड़का निक्की उर्फ़ अवधेश धाकड़ खेत पर लगे बोर से नल कनेक्शन नहीं लगाने दे रहा था। थोड़ी देर बाद नारद जाटव, मामा का लड़का रामवीर, मामी रचना और रवीना जाटव, सरपंच पदम धाकड़ के घर के पीछे खेत पर बने बोर पर गये।’

बताया कि ‘सरपंच ने बोर को हाथ लगाने से मना किया। जिस पर नारद जाटव और उनके साथ गए लोगों ने कहा कि बोर में उनका भी पैसा लगा है और उन्होंने बोर में कनेक्शन देने की बात कही।’ एफ़आईआर के मुताबिक़, ‘नारद और उनके परिवार ने जब बोरवेल से पानी ले जाने की कोशिश की तो सरपंच ने उनके परिवार को गंदी गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से नारद जाटव के साथ मार-पीट शुरू कर दी।’

इस घटना पर अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश आदिवासियों और दलितों की क़ब्रग़ाह बन चुका है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ दलितों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी ज़िले के ग्राम इंदरगढ़ से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। एमपी में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।’

pnn24.in

Recent Posts