Sports

भारत 12 साल बाद घरेलु पिच पर हारा टेस्ट सीरिज़: घरेलु पिच न्यूज़ीलैंड से भारत ने 3-0 से हारा भारत, बोले रोहित शर्मा ‘इस हार को आसानी से नही पचाया जा सकता’

शफी उस्मानी

डेस्क: भारतीय दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए, तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत को क्लीन स्वीप कर दिया है। न्यूज़ीलैंड ने इस टेस्ट सिरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया है। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ इसे हासिल करने में नाक़ाम रहे।

भारतीय टीम महज़ 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई और न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 25 रनों से जीत लिया। भारत को घरेलू ज़मीन पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। भारतीय बल्लेबाज़ी का हाल इतना ख़राब रहा कि आठ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके। सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋषभ पंत ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए।

ऋषभ के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 11 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने सबसे ज़्यादा छह विकेट लिए। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। अपनी पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने 235 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी थी।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दोनों ही पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे। भारत को बेंगलुरु और पुणे टेस्ट मैच में भी हार मिली थी। बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को 12 साल बाद घरेलू ज़मीन पर हार का सामना करना पड़ा है।

मैच ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने हार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एक सिरीज़ या टेस्ट मैच हारना आसान नहीं होता। इसे आसानी से पचाया नहीं जा सकता है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला। पहले दोनों टेस्ट मैचों की पहली पारी में रन नहीं बनाए। इस मैच में भी हमें बढ़त मिली थी और हमें जो लक्ष्य मिला था उसे हासिल किया जा सकता था।’

उन्होंने कहा, ‘न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट दिखाया। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने बहुत सारी ग़लतियां कीं। मैच में आपको बोर्ड पर रन लगाने होते हैं। जब मैं बल्लेबाज़ी करने आता हूं तो मेरे दिमाग़ में कुछ योजनाएं होती हैं। लेकिन इस सिरीज़ में वे काम नहीं आईं। यह मेरे लिए निराशाजनक है। पंत और गिल ने यह दिखाया कि ऐसी पिचों पर कैसी बल्लेबाज़ी करनी होती है। हम पिछले 3-4 साल से ऐसे पिच पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है। लेकिन इस सिरीज़ में हम ऐसा नहीं कर पाए।’

रोहित ने कहा कि मैंने भी कप्तान और बल्लेबाज़ के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह बात मुझे परेशान करेगी। हमने सामूहिक रुप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस हार की वजह है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

6 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

7 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

9 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago