International

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन

डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता है कि यह सुरक्षा के मद्देनज़र किया गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात पर चर्चा तेज़ हो गई है कि संभावित ईरानी हमले के खौफ से ये शादी टाली गई है। शादी के टाले जाने की घोषणा बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनर नेतन्याहू नेकिया है।

अवनर ने बताया कि उन्होने और उनकी मंगेतर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। ये फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। गौरतलब हो कि ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब ईरान ने इजरायल पर हमले का कड़ा जवाब देने की धमकी दी है। इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के मुताबिक, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की। उन्होंने और उनकी पार्टनर ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का फैसला लिया है। पहले दोनों इस महीने यानि कि 26 नवंबर को शादी करने वाले थे।

दोनों ही पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इससे पहले भी, दोनों ने अपनी शादी की तारीखों को बदला था, और शादी सितंबर में तय की थी, जिसे फिर से 26 नवंबर पर तय किया गया था। अब ये संभावना जताई जा रही है कि उनकी शादी जून 2025 में हो सकती है। इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारण प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। पिछले महीने हिजबुल्लाह के एक ड्रोन हमले में नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया था।

जिसके बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। इजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक सुरक्षित स्थान की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि आगे हो सकने वाले हमलों से बचा जा सके। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि युद्ध और ड्रोन हमलों के खतरे के बीच नेतन्याहू परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। शादी की योजना पहले तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि इस शादी के आयोजन से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोहों की जान को खतरा हो सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

48 mins ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

3 hours ago

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

4 hours ago