International

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन

डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता है कि यह सुरक्षा के मद्देनज़र किया गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात पर चर्चा तेज़ हो गई है कि संभावित ईरानी हमले के खौफ से ये शादी टाली गई है। शादी के टाले जाने की घोषणा बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनर नेतन्याहू नेकिया है।

अवनर ने बताया कि उन्होने और उनकी मंगेतर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। ये फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। गौरतलब हो कि ये फैसला ऐसे समय में लिया गया जब ईरान ने इजरायल पर हमले का कड़ा जवाब देने की धमकी दी है। इजरायली मीडिया आउटलेट वाईनेट के मुताबिक, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की। उन्होंने और उनकी पार्टनर ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का फैसला लिया है। पहले दोनों इस महीने यानि कि 26 नवंबर को शादी करने वाले थे।

दोनों ही पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इससे पहले भी, दोनों ने अपनी शादी की तारीखों को बदला था, और शादी सितंबर में तय की थी, जिसे फिर से 26 नवंबर पर तय किया गया था। अब ये संभावना जताई जा रही है कि उनकी शादी जून 2025 में हो सकती है। इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारण प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। पिछले महीने हिजबुल्लाह के एक ड्रोन हमले में नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया था।

जिसके बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं। इजरायली सुरक्षा एजेंसियां एक सुरक्षित स्थान की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि आगे हो सकने वाले हमलों से बचा जा सके। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि युद्ध और ड्रोन हमलों के खतरे के बीच नेतन्याहू परिवार ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया। शादी की योजना पहले तेल अवीव के उत्तर में शेरोन क्षेत्र के रोनित फार्म में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने सहयोगियों से चिंता जताई कि इस शादी के आयोजन से शादी समारोह में शामिल होने वाले लोहों की जान को खतरा हो सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

16 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

16 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago