International

इसराइली फ़ुटबाल क्लब के फैन्स पर नीदरलैंड में हुआ हमला, इसराइल के विदेश मंत्री नीदरलैंड हुवे रवाना, कहा ‘फैन्स की सुरक्षित वापसी मुख्य लक्ष्य’

आदिल अहमद

डेस्क:  बीती रात इसराइली क्लब मकाबी तेल अवीव यूरोपीयन लीग मैच के लिए नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में था। यह मैच इसराइल 5-0 से हार गया। इस दरमियान मैच के दौरान इसराइली टीम के प्रशंसकों पर कई हमले होने की ख़बर है। इसके बाद एस्म्सटर्डम में पूरी रात हिंसा की ख़बरें आती रहीं। साथ ही अलग अलग जगहों पर इसराइली समर्थको पर हमले हुवे है। डच पुलिस ने इस हिंसा में 5 लोंगो को गिरफ्तार करने की पुष्टि किया है।

बीती रात यूरोपियन लीग फ़ुटबॉल मैच खेलने पहुंचे इसराइली क्लब मकाबी तेल अवीव का कहना है कि उनका मुख्य लक्ष्य ‘इसराइल में फैन्स की तुरंत और सुरक्षित वापसी है।’ इसराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ‘तत्काल राजनयिक यात्रा’ के लिए नीदरलैंड जा रहे है। आधिकारियों का कहना है कि नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में इसराइली फ़ुटबॉल प्रशंसकों पर कई हमले हुए हैं, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।

डच आधिकारियों का कहना है कि नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में इसराइली फ़ुटबॉल प्रशंसकों पर कई हमले हुए हैं, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है। इसराइल की फ़ुटबाल क्लब ने ने अपने प्रंशसकों को इसराइली सरकार की सलाह का पालन करने के लिए कहा हैं, जिसमें होटल के कमरों में रहना, इसराइली/यहूदी प्रतीकों को पहनने से बचना और किसी भी खतरे और हमले को लेकर पुलिस को सूचित करना शामिल है। फ़ैन्स को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द इसराइल वापस जाने की फ़्लाइट लें।

हमले के बाद अल अल एयरलाइंस फ्री में उड़ानें उपलब्ध करवा रही है। इस बीच यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हिंसा पर कहा है कि एम्स्टर्डम में हुए घिनौने हमलों से वह काफी निराश हैं। उन्होंने इसराइली फ़ुटबॉल प्रशंसकों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और इसको लेकर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से बात भी की है।

इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इन हमलों को ‘यूरोप और दुनिया के लिए खतरे की घंटी’ कहा है। उन्होंने यह भी कहा है, ‘स्वतंत्रता प्रेमी और लोकतांत्रिक देश नफरत को सड़कों पर खुलेआम घूमने की इजाजत नहीं दे सकता है। जैसा कि इतिहास ने हमें दिखाया है। जो उत्पीड़न और हिंसा यहूदियों के ख़िलाफ़ शुरू होती है वह यहूदियों के साथ कभी ख़त्म नहीं होती है।’

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ़ ने इसराइली पर हुए ‘यहूदी विरोधी हमलों’ की निंदा की और कहा कि शहर अब “शांत” है। इन हमलों को लेकर सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें एक वीडियो में एक व्यक्ति को जमीन पर पीटते हुए दिखाया गया था, जबकि दूसरे वीडियो में किसी को कुचलते हुए दिखाया गया था। इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस हमले की शुरू में कहा था कि वह एम्स्टर्डम में दो ‘बचाव विमान’ भेज रहे हैं। लेकिन यह योजना बाद में रद्द कर दी गई और अब इसराइली नागरिक को सिविल एयरलाइंस के विमानों से घर लाया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

1 hour ago

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का आरोप ‘पाकिस्तान द्वारा किये गए हवाई हमले में कई नागरिक हुवे घायल’

आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…

2 hours ago

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल का दावा ‘आने वाले दिनों में दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जायेगा

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने…

3 hours ago

घर से मस्किटोक्वायल लेने निकली 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा करके किया क़त्ल, सुबह बोरी में बंधी मिली मासूम की लाश

ए0 जावेद वाराणसी: रामनगर के सुजाबाद में रहने वाली एक 8 साल की मासूम बच्ची…

3 hours ago