माही अंसारी
डेस्क: इसराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिन्यामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना है कि हिज़्बुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाने वाले पेजर्स धमाके इसराइल ने किए थे। इसराइल ने पहली बार आधिकारिक तौर पर दोनों हमलों की ज़िम्मेदारी को स्वीकार किया है। रविवार को इसराइली ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने लेबनान में पेजर धमाके पर नेतन्याहू के हवाले से कहा, ‘उन्होंने (हिज़्बुल्लाह) चेतावनी को नज़रअंदाज़ किया।’
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘ट्रंप के साथ यह बातचीत बहुत सार्थक थी। हम ईरानी ख़तरे और इसके सभी आयामों पर पूरी तरह से सहमत हैं। हम शांति, विकास और दूसरे क्षेत्रों में भी इसराइल के लिए बड़े अवसरों को देख रहे हैं। इसराइली मीडिया के मुताबिक़, ‘नेतन्यहू ने रविवार को सरकारी बोर्ड की सप्ताहिक बैठक की शुरुआत में ही यह भी माना कि जिस ऑपरेशन में हसन नसरल्लाह की मौत हुई और पेजर धमाके, दोनों ही उनके आग्रह पर सुरक्षा अधिकारियों के विरोध के बावजूद किया गया।’
हमलों के विरोध पर उन्होंने पूर्व इसराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट का स्पष्ट रूप से ज़िक्र किया। नेतन्याहू और योव गैलेंट के बीच पिछले कुछ समय से से विरोध की स्थिति देखी जा रही थी। इसराइली रक्षा मंत्री को बीते पांच नवंबर को उनके पद से हटा भी दिया गया था।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…