Categories: UP

संभल हिंसा पर बोले केशव प्रसाद मौर्या ‘अगर समाजवादी पार्टी चुनाव हार के बाद अपने समर्थकों से कोई उपद्रव कराएगी तो निश्चित तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा’

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी पहुंचे, यहां पर कलेक्टर सभागार में अधिकारियों से बात करने के बाद पत्रकार वार्ता में सम्भल हिंसा पर कहा माननीय न्यायालय का कोई आदेश है तो सरकार उस आदेश का पालन करती है और किसी को उस आदेश के बाधा नहीं डालना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी चुनाव हार के बाद अपने समर्थकों से कोई उपद्रव कराएगी तो निश्चित तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा, अखिलेश 27 का सरताज बनना  चाह रहे हैं लेकिन उनका यह सपना चकनाचूर हो गया है,  जनता में गुब्बारा फूट गया था समाजवादी पार्टी का लोकसभा के चुनाव में उसकी हवा उपचुनाव में निकाल दी गई है,  उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र में भाजपा की आंधी चल रही है, समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है,

उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश यादव साइकिल पर बैठकर सैफई जाए उसको गैराज में खड़ी कर दें,  गुंडो के बल पर अपराधियों के बल पर दंगाइयों के बल पर हत्यारों के बल पर राजनीति नहीं होती है, सपा की राजनीति को उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार  दिया है यही संदेश है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है एक है सेफ है, डिप्टी सीएम ने कहा कल से खीरी में यहां पर हवाई सेवा शुरुआत की जा रही है हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर भी  बैठ सकता उसकी शुरुआत की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago