UP

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटक सत्र की शुरुआत आज से कर दी गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही जहां पर्यटकों में खासी खुशी का माहौल देखा जाता है।

वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है लेकिन इस बार 6 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। नए सत्र की शुरुआत मुख्य अथित के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू व विशिष्ट अथित के रूप में पहुंचे विधायक रोनी साहनी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर नए सत्र की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पार्क परिसर में घूमने आए स्कूली बच्चों की जिप्सी को झंडा दिखाकर जंगल में रवाना किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे लेकिन दुधवा टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ वर्षों से बढ़ी हुई दरें और सुविधाओं के अभाव से पर्यटकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है पर्यटन सत्र के शुरुआत वाले दिन भी इक्का-दुक्का पर्यटक ही दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने आए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र, दयालू ने बताया आज से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है बुधवार टाइगर रिजर्व में एक ही जगह पर टाइगर, राइनो, हिरण और अन्य कई तरह की प्रजाति के जानवर देखने को मिलते हैं लोगों को बेसब्री से दुधवा टाइगर रिजर्व खुलने का इंतजार था वह इंतजार आज पूरा हुआ है इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व नया आयाम तय करेगा आज स्कूली बच्चों की मौजूदगी में पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

15 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

15 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago