आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि संभल के जिलाधिकारी (डीएम) ने उन्हें फोन कर संभल नहीं आने को कहा है। शनिवार को माता प्रसाद पांडे ने मीडिया से कहा, ‘रात में गृह सचिव ने मुझे फोन कर संभल नहीं जाने को कहा है। गृह सचिव ने कहा कि वहां स्थिति अभी बदल सकती है। इसके बाद संभल के डीएम का फोन आया। उन्होंने कहा कि आप संभल मत आइए हमने रोक 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है।’
एक अन्य बयान में माता प्रसाद पांडे ने कहा, ‘न्याय आयोग वहां (संभल) जा रहा है, प्रेस के लोग जा रहे हैं, उनके जाने से कोई ख़तरा पैदा नहीं हो रहा है। अगर हम चले जाएंगे तो अशांति पैदा हो जाएगी। ये सरकार जानबूझकर अपने सारे कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हम लोगों को रोक रही है।’
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस मामले पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। सपा ने कहा है, ‘अखिलेश यादव के निर्देश पर संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए बनाए गए सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं के घरों पर सरकार पुलिस लगाकर उन्हें संभल जाने से रोकने की घटना, घोर निंदनीय व अलोकतांत्रिक है। बीजेपी सरकार संभल हिंसा का सच छिपा रही है। सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति मिलनी चाहिए।’
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…