Others States

मध्य प्रदेश: 10 हाथियों की मौत पर बोले जीतू पटवारी ‘ये मौत कोई दुर्घटना नही, उनको ज़हर दिया गया था’

तारिक खान

डेस्क: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर 10 हाथियों की मौत पर राजनीति तेज़ हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वन विभाग के मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफ़ा मांगा है और साथ ही इन मौतों का ज़िम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया है।

जीतू पटवारी कहते हैं, ‘10 हाथियों की मौत कोई दुर्घटना नहीं थी उन्हें ज़हर दिया गया था। उनको ज़हर किसने दिया ये जांच का विषय है। लेकिन अगर उनकी मौतों का कोई अभियुक्त है तो वो सरकार और वन विभाग है। टाइगर अभी जिंदा है, अब टाइगर मर रहे हैं। ये वो मौतें हैं जिसके बारे में पता चला, इसके अलावा भी मौतें होती हैं जो पता नहीं चलती। वन्य जीवों को लेकर ये सरकार सिर्फ़ बजट पास करती है और उसमें भ्रष्टाचार करती है।’

उन्होंने कहा कि ‘तीन साल का आंकड़ा ये कहता है कि लगभग 140 बाघों की मौतें हुई हैं। काले चीते लाए और उस पर 5 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए। जो टाइगर स्टेट का दर्जा हमारा सम्मान बढ़ाते हैं वो मर रहे हैं। अगर सरकार इन हत्याओं के लिए केवल कर्मचारियों को सज़ा देती है तो ये अन्याय होगा। इसमें वन मंत्री का भी इस्तीफ़ा लेना चाहिए। रामनिवास रावत जी को भी ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए। वो चुनाव में व्यस्त हैं इधर हाथियों की हत्याएं हो रही हैं।’

भाजपा को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा का जो पाखंड है इसे जनता को समझना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव से मेरा आग्रह है कि या तो रामनिवास रावत का वन मंत्री होने के नाते इस्तीफा लें या हम वोट के माध्यम से उन्हें पद से हटा देंगे।’

वन विभाग के मुताबिक, सबसे पहले 29 अक्टूबर को विभाग की टीम को 4 हाथी मृत अवस्था में मिले थे, जबकि 6 अन्य हाथी गंभीर रूप से बीमार थे। बीमार हाथियों का इलाज चल रहा था, लेकिन अगले ही दिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण चार और हाथियों की मौत हो गई और 31 अक्टूबर को बाकी के दो हाथियों ने दम तोड़ दिया।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

15 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

15 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago