संजय ठाकुर
डेस्क: मेरठ के मवाना में उस समय काफी तनाव की स्थिति पिछले दिनों उत्पन्न हो गई थी जब स्थानीय एक कब्रस्तान पर गोकशी किया गया था। इस गोकशी की जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनो ने जमकर हंगामा काटा था और आरोपियों पर बुल्डोज़र कार्यवाही तथा एनकाउंटर की मांग करने लगे थे। मामले में विरोध कर रहे संगठनो को किसी प्रकार प्रशासन ने समझा कर शांत करवाया और मामले की जाँच में जुट गई।
गोली का जवाब जब पुलिस ने गोली से दिया तो पुलिस की गोली से आकाश घायल हो गया और पुलिस ने भाग रहे आलोक और गोपाल को दौड़ा कर पकड़ लिया। घायल हुवे आकाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस ने उसके दो अन्य साथी आलोक तथा गोपाल को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया है। गोकशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जरिया मुखबिर सुचना मिली कि थाना मवाना के टिगरी के तरफ से तीनो आरोपी आने वाले है। सुचना पर पुलिस रात्रि में टिगरी अन्डर पास पर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। जिस पर तीनों नहीं रुके। बाइक को तेजी से दौडाकर ग्राम मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
जब बात गोली की आई तो पुलिस ने गोली का जवाब गोली से दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में तिगरी पुल से ग्राम मुबारिकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान आकाश पुत्र बाबू राम नि0 झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रूप में हुई। अन्य दो आरोपी जो ईख के खेतों की तरफ भाग गये थे उन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग कर ग्राम मुबारिकपुर के खेतों से गिरफ्तार किया गया । जिनकी पहचान आलोक पुत्र सिकन्दर व गोपाल पुत्र बाबू राम के रूप में हुई। तीनो अभियुक्त झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के निवासी है।
उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपी बागडिये (बंजारे) हैं। जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। ये स्थान बदल–बदल कर भिन्न–भिन्न स्थानों पर जाकर निवास करते हैं। घायल अभियुक्त आकाश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस पुरे प्रकरण को अंजाम देने के कारणों तक पहुच सकती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…