National

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद

डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ़ बिल पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं। ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा, ‘टीडीडी बोर्ड में 24 सदस्य बनाए गए हैं। उन सदस्यों में कोई भी नॉन हिंदू नहीं है।

जितने भी 24 सदस्य हैं वे टीडीड के वे सभी हिंदू हैं। जो नए चेयरमैन बनाए गए हैं उन्होंने कहा है कि जो कोई भी वहां काम करेगा वो हिंदू होना चाहिए।’ ओवैसी ने कहा, हिंदू धर्म के हिसाब से टीडीडी के चेयरमैन ये काम कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी की सरकार प्रस्तावित वक्फ़ बिल में कह रही है कि स्टेट वक्फ़ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में मुसलमानों की संख्या को कम किया जा रहा है।

ओवैसी ने प्रस्तावित वक्फ़ बिल का ज़िक्र करते हुए कहा, केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में सात मुसलमान होंगे। इसके सदस्यों में अनिवार्य रूप से दो ग़ैर-मुसलमान होंगे। लेकिन इनकी संख्या 12 तक भी जा सकती है। ग़ैर-मुसलमानों को स्टेट वक्फ़ बोर्ड और केंद्र की वक्फ़ काउंसिल में क्यों रख रहे हैं। आफ वक्फ़ बिल में ऐसा प्रावधान क्यों ला रहे हैं। वक्फ़ बोर्ड मुसलिम धर्म के लिए है, लेकिन इसमें मुसलमान नहीं ग़ैर-मुसलमान होंगे। ओवैसी ने कहा, “केंद्रीय वक्फ़ काउंसिल में ग़ैर-मुसलमानों की बहुलता हो जाएगी। जब टीडीडी हिंदू धर्म की संस्था है वहां कोई ट्रस्टी कोई मुसलामन नहीं हो सकता है तो वक्फ़ बोर्ड में ग़ैर-मुसलमान सदस्य कैसे बन सकता है?

ओवैसी ने संविधान के अनुच्छेद 25 के हवाले से हिंदू धर्म को लेकर कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 25 में हिंदू धर्म के तहत हिंदू, सिख, जैन, और बौद्ध धर्म को रखा गया है। लेकिन वक्फ़ के सदस्यों में केवल हिंदुओं को क्यों रखा जा रहा है। हमारे धर्म के मामले में आप क्यों आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ग़ैर-मुसलमान को वक्फ़ बोर्ड का सदस्य क्यों बनाना चाहते हैं। ये भारत के संविधन के धारा 26 का उल्लंघन है।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

17 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

17 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago