मोनू अंसारी
डेस्क: हमास इसराइल जंग के 400 दिन पुरे हो चुके है। हमास से अभी तक बंधको को रिहा करवाने में नेतान्याहू की सरकार कामयाब नही रही है। वही दूसरी तरफ बंधको को रिहा करवाने के लिए मध्यथता कर रहे क़तर के इस समझौते के प्रयास से हट जाने के बाद इसराइली बंधको के परिजनों में घोर निराशा दिखाई दे रही है।
इस दरमियान तेल अवीव से रिपोर्ट कर रहे इसराइल के अख़बार हारेट्ज़ ने बताया है कि इसराइल की राजधानी तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सवाल उठाया है कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद भी अभी तक उनके परिजन जो बंधक है के सम्बन्ध में कोई जानकारी आईडीऍफ़ नही हासिल कर पाया है। अब जब क़तर ने भी मध्यथता से इंकार कर दिया है तो फिर उनके परिजनों की कैसे और कब तक वापसी होगी।
बताते चले कि आईडीऍफ़ के आकड़ो को आधार माने तो अभी भी हमास के कब्ज़े में 150 से अधिक इसराइल के नागरिक बंधक है। इसराइल का कहना है कि बंधको को हमास ने किसी सुरंग में रखा हुआ है। वही जहा एक तरफ गज़ा पर इसराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है, दूसरी तरफ अभी तक उसके पास बंधको के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…