मोनू अंसारी
डेस्क: हमास इसराइल जंग के 400 दिन पुरे हो चुके है। हमास से अभी तक बंधको को रिहा करवाने में नेतान्याहू की सरकार कामयाब नही रही है। वही दूसरी तरफ बंधको को रिहा करवाने के लिए मध्यथता कर रहे क़तर के इस समझौते के प्रयास से हट जाने के बाद इसराइली बंधको के परिजनों में घोर निराशा दिखाई दे रही है।
इस दरमियान तेल अवीव से रिपोर्ट कर रहे इसराइल के अख़बार हारेट्ज़ ने बताया है कि इसराइल की राजधानी तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगो ने सवाल उठाया है कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद भी अभी तक उनके परिजन जो बंधक है के सम्बन्ध में कोई जानकारी आईडीऍफ़ नही हासिल कर पाया है। अब जब क़तर ने भी मध्यथता से इंकार कर दिया है तो फिर उनके परिजनों की कैसे और कब तक वापसी होगी।
बताते चले कि आईडीऍफ़ के आकड़ो को आधार माने तो अभी भी हमास के कब्ज़े में 150 से अधिक इसराइल के नागरिक बंधक है। इसराइल का कहना है कि बंधको को हमास ने किसी सुरंग में रखा हुआ है। वही जहा एक तरफ गज़ा पर इसराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है, दूसरी तरफ अभी तक उसके पास बंधको के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…