अनिल कुमार
पटना: बिहार में उपचुनावों के लिए बिहार के सीएम नितीश कुमार एनडीए का चुनाव प्रचार कर रहे है। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें भोजपुर की तरारी, कैमूर जिले की रामगढ़, गया की बेलागंज और इमामगंज सीट शामिल हैं। इन सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस दरमियान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा जिले में एनडीए के मंच से कहा है कि उन्होंने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है, जबकि विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों का वोट लिया है। लेकिन उनके लिए कुछ काम नहीं किया है। मुसलमानों को देखना चाहिए कि मैंने उनके लिए कितना काम किया। मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए। उन्हें विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हम जब तक हैं सभी जातियों की एक समान सेवा करते रहेंगे।’
सीएम नीतीश कुमार ने पहले की सरकारों पर दंगा होने पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1989 में भागलपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ था। तब की सरकार ने कुछ नहीं किया। सीएम ने आगे कहा कि जब 2005 में उनकी सरकार आई तो मामले की जांच कराई गई। जांच में जो लोग दोषी पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं पीड़ितों को हर तरफ से मदद दी गई। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…