Bihar

आरा में बोले नितीश कुमार ‘हमने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है, मुसलमानों को उधर नही जाना चाहिए’

अनिल कुमार

पटना: बिहार में उपचुनावों के लिए बिहार के सीएम नितीश कुमार एनडीए का चुनाव प्रचार कर रहे है। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें भोजपुर की तरारी, कैमूर जिले की रामगढ़, गया की बेलागंज और इमामगंज सीट शामिल हैं। इन सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस दरमियान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा जिले में एनडीए के मंच से कहा है कि उन्होंने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है, जबकि विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार शनिवार, 9 नवंबर को आरा जिले में NDA प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंच से मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमने हिंदू, मुसलमान, ऊंची जातियों, पिछड़े, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों के लिए काम किया।।।हमने मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई। मदरसों के शिक्षकों को वही सैलरी दी, जो एक सरकारी शिक्षक को दी जाती है।’

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों का वोट लिया है। लेकिन उनके लिए कुछ काम नहीं किया है। मुसलमानों को देखना चाहिए कि मैंने उनके लिए कितना काम किया। मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए। उन्हें विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हम जब तक हैं सभी जातियों की एक समान सेवा करते रहेंगे।’

सीएम नीतीश कुमार ने पहले की सरकारों पर दंगा होने पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1989 में भागलपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ था। तब की सरकार ने कुछ नहीं किया। सीएम ने आगे कहा कि जब 2005 में उनकी सरकार आई तो मामले की जांच कराई गई। जांच में जो लोग दोषी पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं पीड़ितों को हर तरफ से मदद दी गई। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

11 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

12 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

14 hours ago