Politics

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 बच्चो की मौत पर बोले राहुल गाँधी ‘इस दुखद घटना की तुरंत जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही हो’, बोली प्रियंका गाँधी ‘शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं’

आफताब फारुकी

डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है। वही कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने कहा है कि शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं, हम लोग इस मुश्किल परिस्थितियों में परिजनों और अभिभावकों के साथ है।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई हो।’

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।’

इस घटना पर यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने का एलान भी कर दिया है। वही केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये के आर्थिक सहायता की घोषणा किया है। डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने झाँसी का दौरा किया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

49 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago