ईदुल अमीन
डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि आखिर भाजपा और संघ मिल कर मस्जिद और दरगाहो को लेकर इतनी नफरत पैदा कर रहे है, चाहते क्या है।
समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, ‘ख्वाजा अजमेर की दरगाह 800 सालों से है। उस दौर में मुग़लों ने हुक़ूमत की। बादशाह अकबर ने वहाँ बहुत कुछ बनावाया था। मुग़ल के बाद मराठा आए। उन्होंने अजमेर को 18000 रुपये में अंग्रेज़ों को बेच दिया। 1911 में जब क्वीन एलिजाबेथ आईं तो वहां पानी का हौज बनावाया। नेहरू से लेकर जितने भी प्रधानमंत्री बने, वहां पर चादर चढ़वाते हैं। आप बताएं क्या करना चाह रहे हैं ये लोग। आख़िर बीजेपी और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहों को लेकर क्यों इतनी नफ़रत पैदा कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद वहाँ चादर भिजवाते हैं, वो क्या इस पर बोलेंगे? इसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय को पार्टी बनाया है। तो नरेंद्र मोदी सरकार क्या कहेगी कि वो दरगाह है या नहीं है? वर्शिप एक्ट का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। कोर्ट आख़िर इस क़ानून को क्यों नहीं संज्ञान में ले रही है।’
उन्होंने कहा कि ‘आप हर जगह जाकर बोलेंगे कि यहाँ मस्जिद या दरगाह नहीं थी कुछ और था तो कोई मुसलमान जाकर ऐसे ही बयान दे दे….। ये कहां जाकर रुकेगा। ऐसे में क़ानून का राज, लोकतंत्र और क़ानून व्यवस्था कहां जाएगी। हमने देखा संभल में हुई हिंसा में पाँच लोगों की जान चली गई। यह हिंसा देश हित में नहीं है। जो सियासत नरेंद्र मोदी और आरएसएस कर रहे हैं, वो देश, भाईचारा और क़ानून व्यवस्था के हित में नहीं है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद में शामिल ‘लोगों का ताल्लुक बीजेपी और आरएसएस से है। उन्हीं के इशारों पर ऐसी हरकत हो रही है।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई से कहा, ‘अजमेर में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है। अगर किसी हिंदू ने याचिका दायर की है और कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो इसमें दिक्क़त क्या है। मुग़लों ने मंदिरों को नष्ट किया था।’
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…