National

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन

डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि आखिर भाजपा और संघ मिल कर मस्जिद और दरगाहो को लेकर इतनी नफरत पैदा कर रहे है, चाहते क्या है।

दरअसल,दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि अजमेर दरगाह शिव मंदिर की जगह बनाई गई थी। इस याचिका की सुनवाई करते हुए राजस्थान की अजमेर ज़िला अदालत ने एएसआई, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय और अजमेर दरगाह कमिटी को नोटिस जारी किया है। सिविल जज मनमोहन चंदेल ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ 20 दिसंबर तय की है।

समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, ‘ख्वाजा अजमेर की दरगाह 800 सालों से है। उस दौर में मुग़लों ने हुक़ूमत की। बादशाह अकबर ने वहाँ बहुत कुछ बनावाया था। मुग़ल के बाद मराठा आए। उन्होंने अजमेर को 18000 रुपये में अंग्रेज़ों को बेच दिया। 1911 में जब क्वीन एलिजाबेथ आईं तो वहां पानी का हौज बनावाया। नेहरू से लेकर जितने भी प्रधानमंत्री बने, वहां पर चादर चढ़वाते हैं। आप बताएं क्या करना चाह रहे हैं ये लोग। आख़िर बीजेपी और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहों को लेकर क्यों इतनी नफ़रत पैदा कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद वहाँ चादर भिजवाते हैं, वो क्या इस पर बोलेंगे? इसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय को पार्टी बनाया है। तो नरेंद्र मोदी सरकार क्या कहेगी कि वो दरगाह है या नहीं है? वर्शिप एक्ट का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा है। कोर्ट आख़िर इस क़ानून को क्यों नहीं संज्ञान में ले रही है।’

उन्होंने कहा कि ‘आप हर जगह जाकर बोलेंगे कि यहाँ मस्जिद या दरगाह नहीं थी कुछ और था तो कोई मुसलमान जाकर ऐसे ही बयान दे दे….। ये कहां जाकर रुकेगा। ऐसे में क़ानून का राज, लोकतंत्र और क़ानून व्यवस्था कहां जाएगी। हमने देखा संभल में हुई हिंसा में पाँच लोगों की जान चली गई। यह हिंसा देश हित में नहीं है। जो सियासत नरेंद्र मोदी और आरएसएस कर रहे हैं, वो देश, भाईचारा और क़ानून व्यवस्था के हित में नहीं है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद में शामिल ‘लोगों का ताल्लुक बीजेपी और आरएसएस से है। उन्हीं के इशारों पर ऐसी हरकत हो रही है।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एएनआई से कहा, ‘अजमेर में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है। अगर किसी हिंदू ने याचिका दायर की है और कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो इसमें दिक्क़त क्या है। मुग़लों ने मंदिरों को नष्ट किया था।’

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago