माही अंसारी
वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल रहे जुआ के फड से कथित रूप से अपने एक मित्र के साथ तत्कालीन थाना प्रभारी सारनाथ परमहंस गुप्ता द्वारा लूट के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब वाराणसी पुलिस ने मामले में अभियुक्त इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता के कथित मित्र धर्मेन्द्र चौबे उर्फ़ पिंटू को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त को वाराणसी लेकर आ रही है, जिसके बाद इस मामले में और भी तह खुलने की सम्भावना है।
आरोप है कि फ्लैट में जुआ खेल रहे शहर के कुछ व्यापारियों को तगड़ी कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर इंस्पेक्टर और उसका दोस्त मौके से मिले 41 लाख रुपये दो बैग में भर कर अपने साथ ले गए थे। इंस्पेक्टर और उसके दोस्त का सीसी फुटेज सामने आया तो पुलिस आयुक्त ने तत्कालीन सारनाथ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर परम हंस गुप्ता की भूमिका को प्रथमदृष्टया संदिग्ध पाते हुए उसे निलंबित कर दिया था। पुलिस जांच शुरू की, लेकिन कोई घटना के संबंध में बयान दर्ज कराने नहीं आया।
इस पर 14 नवंबर की रात सारनाथ थाने में थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार चौबे, रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ लूट सहित अन्य आरोपों व जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही मुकदमे की विवेचना कैंट थानाध्यक्ष राजकुमार को सौंप दी गई। यह इस मामले में पहली गिरफ़्तारी है। वही दूसरी तरफ इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता की भूमिका पर इस गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में स्थिति साफ़ होगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…