National

‘बटेगे तो कटेगे’ और ‘एक है तो सेफ है’ के बयान पर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुवे कहा ‘आम लोग कब सेफ होंगे मोदी जी’

शफी उस्मानी

डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ़ हैं’ वाले नारे पर राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है। अब राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर को साझा करते हुए कहा, ‘मन की बात अब ज़ुबान पर।’

अपनी एक और पोस्ट में उन्होंने एक हादसे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आम लोग कब सेफ़ होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को सेफ़ करने में लगे हुए हैं। ये भयावह तस्वीर और ख़बर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।’ इससे पहले रविवार को भी महाविकास अघाड़ी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इन नारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ‘आपने मनुस्मृति को स्वीकार करके पहले ही समाज को बाँट दिया है। अब और बाँटना चाहते हैं। कौन काटने को कहता है। आप 140 करोड़ जनता को काटेंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा था, ‘बाँटना नहीं है, इसीलिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी क़ुर्बानी दे दी। योगी जी और मोदी जी का नारा अलग-अलग है। मोदी जी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ़ हैं।’ हमने एकता और आज़ादी के लिए जान क़ुर्बान की है। हमारे लोगों ने लड़ा है और आज़ादी दिलाई है। जिन्होंने आज़ादी दिलाई उनको ही मारने वाले लोगों में से आप हैं।’

एक दूसरे संबोधन में खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘एक तरफ आप गेरुआ कपड़ा पहनते हैं और दूसरी तरफ आप ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ कहते हैं। ये लोग आराम से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहे हैं और ग़रीबों की बात करते हैं। लोगों में विष भर रहे हैं और तोड़ने का काम कर रहे हैं।’ हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इन नारों पर बयान दिया था।

महाराष्ट्र में अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मोदी बोल रहे हैं कि एक हैं तो सेफ़ हैं लेकिन मजलिस कहती है अनेक हैं तो अखंड हैं।’ ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मोदी बोल रहे है एक हो जाओ। भारत में अनेक लोग हैं, मराठा हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं, ईसाई हैं, ओबीसी हैं, तमिल के हैं, तेलंगाना के हैं।।। कैसे हो जाएं। कोई अपने कल्चर को छोड़ेगा? मोदी चाहते हैं कि भारत की सारी विविधता ख़त्म हो जाए।’

बीते दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ जैसे नारे दिए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियों में ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ का नारा दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

15 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

15 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago