आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया है। यह पहली बार है कि मैं किसी सार्वजनिक सभा में अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूँ। आमतौर पर मेरी बहन मेरे लिए चुनाव प्रचार करती है।
उम्होने कहा ‘मेरी बहन ने मेरी मां और पिता के लिए भी चुनाव प्रचार किया है। वह हमेशा से प्रचारक रही है और उसने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा है।’ राहुल गांधी ने कहा ‘इससे आपको उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चल गया होगा। अब, इस जनसभा में मेरे सामने एक विकल्प यह है, कि मैं या तो एक राजनीतिक भाषण दूं या फिर वह भाषण दूं जो मैं अपने परिवार के सदस्य को देना चाहूंगा।’
उन्होंने कहा कि ‘मैं आप सब से वैसे ही बात करूंगा जैसे मैं अपनी माँ, अपने पिता, या अपनी बहन से करता हूँ। मैं ऐसा भाषण देना चाहूंगा जिससे आपको उम्मीदवार के बारे में थोड़ा बहुत पता चले।’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने 23 अक्टूबर को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया। ये सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी के पास थी। उन्होंने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। वायनाड और रायबरेली। अब पार्टी ने उनकी बहन प्रियंका गांधी के चुनावी डेब्यू के लिए वायनाड सीट को चुना है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…