Crime

राजस्थान: जो 9 साल की मासूम ज़ालिम कमलेश को बांधती थी राखी और कहती थी ‘भईया’, उसी राक्षस ने मासूम का रेप कर किया था हत्या और शव के किये थे 10 टुकड़े, अब कमलेश को अदालत ने दिया ‘सजा-ए-मौत’

आफताब फारुकी

डेस्क: एक 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में कोर्ट  ने बच्ची को इंसाफ दिलाया है। उदयपुर की अदालत ने 9 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। इस हत्याकांड में आरोपी के साथ उसके मां-बाप भी शामिल थे जिसके लिए कोर्ट ने उन्हें भी सजा सुनाई है। मुजरिम कमलेश ने बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या करके उसके 10 टुकड़े कर दिए।

इतना ही नहीं टुकड़े करने के बाद बोरे में भरकर खंडहर में फेंक दिया ताकि कोई ढूंढ़ ना सके। इस दौरान आरोपी के मां-बाप भी टुकड़ों को ठिकाने लगाने में साथ थे। उदयपुर की पोक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाया और आरोपी कमलेश को मुजरिम करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। रिपोर्ट के मुताबिक कोर्टे से बाहर आते ही आरोपी कहने लगा कि वो निर्दोष है और उसने मां-बाप को बचाने के लिए ये जुर्म अपने सिर पर लिया है। उसने कहा कि मुझपर दबाव बनाया गया जिसके बाद ये जुर्म मैने कबूल किया है।

कमलेश ने ये भी कहा कि वो इस फैसले को हाई कोर्ट में अपील करेगा। कोर्ट ने कमलेश के मां-बाप को 4-4 साल की जेल की सजा सुनाई है। हैरानी की बात ये है कि जब कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। मामला पूरा सिलसिलेवार से बताएं तो कमलेश घर पर अकेला था, और वो अपने फोन पर अश्लील फिल्मे देख रहा था, तभी उसे ये बच्ची दिखाई दी। कमलेश ने बच्ची को चॉकलेट के बहाने से अपने पास बुलाया और जाल में फंसाया। घर पर बुलाकर लड़की का रेप किया।

कमलेश ने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया और जब बच्ची को उठाने की कोशिश की तो वो नहीं उठी क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद आरोपी ने बाथरूम में रखी छुरी और पत्थर से बच्ची के हाथ-पैर के टुकड़े किए  जब इस बारे में आरोपी के मां-बाप को पता चला तो फिर तीनों ने मिलकर घर से दूर शव के टुकड़े फेंकने का प्लान बनाया औऱ बोरे में डालकर घर से 200 किलोमीटर दूर टुकड़े खंडहर में फेंक दिए।

बताया जा रहा है कि बच्ची कमलेश को भईया कहकर बुलाती थी और रंक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थी। 29 मार्च को बच्ची के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उस दिन बच्ची 4 बजे स्कूल से आई थी औऱ फिर अपने कपड़े बदलकर ये बोलकर बाहर गई कि वो अपने ताऊ जी के पास जा रही है, लेकन उस दिन वो घर वापस आई ही नहीं। पुलिस को शिकायत मिलने पर डॉग स्क्वॉड की मदद से बच्ची के शव के टुकड़े खंडहर से बरामद किए गए।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

16 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

17 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

19 hours ago