तारिक आज़मी
डेस्क: सदियों पुरानी संभल की शाही जामा मस्जिद इस वक्त कानूनी विवादों के बीच अचानक दो दिनों से आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा दाखिल याचिका जिसमे शाही जामा मस्जिद को मंदिर होने का दावा किया गया है की सुनवाई के पहले ही दिन कोर्ट सर्वे का आदेश अदालत द्वारा देने और उसके चंद घंटो के बाद ही कोर्ट द्वारा आदेशित सर्वे के हो जाने के बाद से अचानक सदियों पुरानी यह मस्जिद सुर्खियों में आ गई है।
सर्वे टीम मंगलवार शाम क़रीब छह बजे मस्जिद परिसर पहुंची थी। मस्जिद में सर्वे कार्रवाई की जानकारी होने के बाद स्थानीय सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ के अलावा कई और मुस्लिम नेता मस्जिद पहुंच गए थे। अधिवक्ता ज़फ़र अली बताते हैं, ‘मस्जिद में सामान्य रूप से नमाज़ पढ़ी जा रही है और किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात हैं।’ वाद के मुताल्लिक ज़फर अली कहते है कि ‘हम क़ानूनी रूप से जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। ये विवाद बेवजह पैदा किया गया है और अदालत में यह टिक नहीं पाएगा।’
वैसे इस मस्जिद को लेकर इधर दरमियान हिदुवादी संगठनो के द्वारा इसको कल्कि मंदिर होने का दावा किया जाने लगा है। मगर इसको लेकर कभी कोई वाद दाखिल नही हुआ है। मुस्लिम पक्ष से जुड़े अधिवक्ता मसूद अहमद कहते हैं, ये वाद दायर कर इस मुसलमान धर्मस्थल को विवादित करने का प्रयास किया गया है। इस मस्जिद को लेकर अदालत में पहले से कोई विवाद नहीं है।’ सिविल जज ने भी अपने आदेश में कहा है कि अदालत में इसे लेकर कोई कैविएट (चेतावनी या शर्त) लंबित नहीं है।
हालांकि, संभल शहर में इस मस्जिद को लेकर पहले कई बार तनाव हुआ है। साल 1976 में मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव हुआ था। 1980 में जब पड़ोसी शहर मुरादाबाद में सांप्रदायिक दंगे हुए तो उनकी आंच संभल तक भी पहुंची। अधिवक्ता मसूद अहमद कहते हैं, ‘ये हैरानी की बात है कि अदालत में मंगलवार दोपहर ये वाद दायर हुआ, बिना विपक्ष को सुने सर्वे करने का आदेश दे दिया गया और उसी दिन शाम को ही सर्वे भी हो गया जबकि रिपोर्ट देने के लिए 29 नवंबर तक का समय है। इससे ज़ाहिर होता है कि पूरी योजना के तहत ये विवाद पैदा किया जा रहा है।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…