तारिक आज़मी
डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड में हुई सुनवाई और बिना दुसरे पक्ष को सुने या सूचित किये सर्वे के आदेश का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुच गया है। जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटाखटा कर तत्काल निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की गुहार लगाया है। इस मामले में कल शुक्रवार को सीजेआई संजीव खन्ना खुद सुनवाई करेगे।
बताते चले कि मस्जिदों में मंदिर की तलाश करने के रूप में मशहूर एड हरिशंकर जैन के द्वारा संभल की सिविल कोर्ट में एक वाद 19 नवम्बर को दाखिल करके संभल जामा मस्जिद को हरहर मंदिर होने का दावा किया था और साथ ही उनका दावा था कि इसी जगह कल्कि के अवतार अवतरित होंगे। इस याचिका पर दाखिले वाले दिन ही सुनवाई करते हुवे अदालत ने दुसरे पक्ष को बिना सुने ही उसी दिन त्वरित आदेश सर्वे का कर दिया था।
इस आदेश के चंद घंटो के अन्दर ही जिला प्रशासन एड कमिश्नर की टीम के साथ जामा मस्जिद में सर्वे करवाने के लिए पहुच गए और 19 तारीख को सर्वे मुकम्मल हो गया। मगर बात तब बिगड़ी जब 24 नवम्बर को जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ दुबारा सर्वे टीम को लेकर जामा मस्जिद सर्वे के लिए गये। इस दरमियान मस्जिद कमेटी का आरोप है कि वजू के लिए बने हौज का पानी खाली करवा कर इसका सर्वे किया जाने लगा जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव फ़ैल गया। जिसमे 4 लोगो की मौत हो गई और 25 लोग घायल है। पुलिस ने मामले में कुल 7 ऍफ़आईआर दर्ज करवाया है।
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…
यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…
अनिल कुमार डेस्क: सोमवार के दिन बिहार में छात्रों ने करीब छह जिलों में सड़क…
ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे के…