UP

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाया सरकार पर उपचुनाव के दरमियान धांधली करने का आरोप

मो0 कुमेल

डेस्क: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सरकार पर उपचुनाव के दौरान धांधली का आरोप लगाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मुज़फ़्फ़रनगर के ककरौली इलाक़े में एक पुलिसकर्मी को एक मतदाता पर पिस्तौल ताने हुए देखा जा सकता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि कुछ पुलिस अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे थे। अखिलेश यादव के मुताबिक़, ‘पुलिस अधिकारी मतदाताओं को धमका रहे थे और उनपर हाथ भी उठा रहे थे। पुलिस अधिकारी मतदाताओं को लाठी से मारने की धमकी भी दे रहे थे।’ अखिलेश यादव ने मांग की है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को चिह्नित किया जाए और उनको तत्काल निलंबित किया जाए।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा का कहना है कि इस मामले में पांच अधिकारियों पर कर्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में दो अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर, दो अधिकारी कानपुर और एक अधिकारी मुरादाबाद के हैं। चुनाव अधिकारी का कहना है कि आयोग के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। वायरल वीडियो पर मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बयान दिया है।

मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है, ‘जनपद मीरापुर विधानसभा के आज 20 नवंबर को उपचुनाव में थाना ककरौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक इंस्पेक्टर जो कि थानाध्यक्ष ककरौली हैं, वह दंगा नियंत्रण कर रहे हैं। ये वीडियो आधी है और इसको एक साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

9 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

9 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

22 hours ago