माही अंसारी
डेस्क: ‘बुलडोज़र जस्टिस’ पर सुप्रीम कोर्ट के आज आए फ़ैसले के बाद कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इसका स्वागत किया है। इस दरमियान कांग्रेस, बसपा और सपा ने इस फैसले के स्वागत करते हुवे सरकार के अहंकार टूटने जैसे फैसले बताया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोज़र विध्वंसों से जुड़े आज के फ़ैसले और कड़े दिशानिर्देशों के बाद ये उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी। बुलडोज़र का छाया आतंक अब ज़रूर समाप्त होगा।’
वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा, ‘यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और नागरिक स्वतंत्रता के लिहाज से ऐतिहासिक फ़ैसला है। सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोज़र जस्टिस’ और ‘बुलडोज़र न्याय’ को लेकर राज्य की कड़ी आलोचना की है। जिस तरह से राज्य सरकारें अहंकार के साथ रुख़ अपना रही थी, वो बहुत अशिक्षित लग रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे वे इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेंगे। यह सब अब रुक जाएगा और अब कोई ‘बुलडोज़र राज’ नहीं होगा।’
विवेक तन्खा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के दरवाजे खोल दिए हैं जिन्होंने अतीत में इस तरह की अवैध गतिविधियां की हैं, चाहे वो भारत के किसी भी राज्य में हों।’
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…