निसार शाहीन शाह
जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर कल पथराव किया है। पथराव में कटरा एसएचओ चमन गोरख घायल हो गए हैं। जम्मू श्राइन बोर्ड प्रशासन के रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर प्रदर्शनकारी लगातार सड़कों पर हैं। सोमवार को प्रोटेस्ट का चौथा दिन था। पिछले तीन दिन से प्रदर्शनकारी अलग-अलग जगहों पर रोपवे लगाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा 12 किलोमीटर ट्रैक के साथ ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 250 करोड़ की लागत से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद से स्थानीय दुकानदार, खच्चर और पालकी मालिकों की तीन दिवसीय हड़ताल 22 नवंबर को शुरू हुई थी। इस दौरान इस रूट पर अधिकतर प्राइवेट दुकाने बंद रहीं। जबकि खच्चर और पालकी मालिकों ने भी तीर्थयात्रियों को सेवा प्रदान नहीं की। जिससे कई श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों को सामना करना पड़ा।
पिछले हफ्ते श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और तेज यात्रा की सुविधा के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रोपवे परियोजना के कार्यान्वयन की घोषणा की। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि रोपवे परियोजना एक गेम चेंजर साबित होगी। खासकर उन तीर्थयात्रियों के लिए जिन्हें मंदिर तक यात्रा करना मुश्किल लगता है। पिछले दिनों इसी तरह के विरोध के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…