निसार शाहीन शाह
जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर कल पथराव किया है। पथराव में कटरा एसएचओ चमन गोरख घायल हो गए हैं। जम्मू श्राइन बोर्ड प्रशासन के रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर प्रदर्शनकारी लगातार सड़कों पर हैं। सोमवार को प्रोटेस्ट का चौथा दिन था। पिछले तीन दिन से प्रदर्शनकारी अलग-अलग जगहों पर रोपवे लगाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा 12 किलोमीटर ट्रैक के साथ ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 250 करोड़ की लागत से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद से स्थानीय दुकानदार, खच्चर और पालकी मालिकों की तीन दिवसीय हड़ताल 22 नवंबर को शुरू हुई थी। इस दौरान इस रूट पर अधिकतर प्राइवेट दुकाने बंद रहीं। जबकि खच्चर और पालकी मालिकों ने भी तीर्थयात्रियों को सेवा प्रदान नहीं की। जिससे कई श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों को सामना करना पड़ा।
पिछले हफ्ते श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और तेज यात्रा की सुविधा के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रोपवे परियोजना के कार्यान्वयन की घोषणा की। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि रोपवे परियोजना एक गेम चेंजर साबित होगी। खासकर उन तीर्थयात्रियों के लिए जिन्हें मंदिर तक यात्रा करना मुश्किल लगता है। पिछले दिनों इसी तरह के विरोध के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…