Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा, बोले डिप्टी सीएम सुरेन्द्र चौधरी ‘भाजपा वाले न भारत माता के है, न देश के, केवल अपने हित के है’, भाजपा ने कहा ‘कश्मीर की पार्टियां राज्य का माहौल ख़राब कर रही’

निसार शाहीन शाह

जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने अनुच्छेद 370 की बहाली वाले प्रस्ताव को पास किए जाने का विरोध किया। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ा कि कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही को रोकना पड़ा। समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़, गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्यों ने पास हुए प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया।

इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से जम्म-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संवैधानिक व्यवस्था करने की मांग की गई है। लेकिन जब बीजेपी सदस्य सुनील शर्मा इस प्रस्ताव पर बोल रहे थे, उसी समय आवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और विधायक शेख़ खुर्शीद वेल में घुसे और उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35ए के समर्थन वाले बैनर दिखाए।इसका बीजेपी ने विरोध किया और विपक्षी विधायक भी वेल में घुस गए। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ़्रेंस की सरकार ने बुधवार को 370 की बहाली के लिए एक प्रस्ताव पास किया था।

आने लगी राजनैतिक प्रतिक्रियाये

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने एक बयान में कहा, ‘हम लोग भारत माता को मज़बूत करना चाहते हैं और ये लोग (बीजेपी) हैं जो ना भारत माता के हैं, ना देश के और ना किसी और के हैं। ये कवल अपने हित की बात सोचते हैं।’ राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम बेरोज़गारी, अस्पताल, शिक्षा, पर्यटन और उद्योग की बात करते हैं। ये केवल अपनी कुर्सी चलाने की बात करते हैं। जो फ़ारूक़ अब्दुल्लाह, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, उमर अब्दुल्लाह कह रहे हैं वो उनके हक़ की बात है।’

सदन में अनुच्छेद 370 के समर्थन वाले पोस्टर दिखाने पर इंजीनियर रशीद के भाई और उनकी पार्टी आवामी इत्तेहाद के विधायक ख़ुर्शीद अहमद शेख़ ने कहा, ‘ये बिलकुल क़ानूनी है। कल भी भाजपा के लोग स्पीकर साहब की कुर्सी पर कब्ज़ा करना चाहते थे। हमने लोकतांत्रिक तरीके से जब सदन के शेड्यूल का एलान किया गया था तभी यह बता दिया था कि हम 370 और 35ए के सिलसिले में एक प्रस्ताव लाना चाहते हैं। लेकिन हमें यह कह कर मना कर दिया गया कि इस वक़्त सदन की केवल एक छोटी कार्यवाही होगी।’

उन्होंने कहा कि ‘इसके बाद जब हमने बात करने की कोशिश की तो भी हमें मना कर दिया गया। तो हमारे पास क्या तरीका बचता था। बीजेपी के लोग टेबलों के ऊपर खड़े हो सकते हैं तो क्या हम एक बैनर नहीं दिखा सकते। इस बैनर में वही है जो कश्मीरियों के दिलों में है।’ बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस और कश्मीर की पार्टियां राज्य का माहौल ख़राब कर रही हैं। स्पीकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उससे भी माहौल ख़राब हो रहा है। स्पीकर ने ध्वनिमत से 370 के प्रस्ताव को पास कर दिया। इससे भी स्थितियां बिगड़ी हैं। आज भी बीजेपी के विधायकों को मार्शलों ने ज़बरदस्ती सदन से बाहर निकाला है। इससे साफ है कि सरकार खुद चाहती है कि माहौल बिगड़े।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

14 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

14 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

1 day ago