तारिक खान
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव डेमोक्रेटिक कांग्रेस उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव हार गई है। मगर पार्टी की दो मुस्लिम महिला उम्मीदवार रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुनाव जीत लिया है। अल ज़जीरा की खबर के मुताबिक, रशीदा तलीब और इल्हान उमर अमेरिकी कांग्रेस में सेवा देने वाली पहली दो मुस्लिम महिलाएं हैं, जिन्होंने चुनाव में दोबारा जीत हासिल की है।
ज्ञात हो कि गाजा पर युद्ध में इज़रायल को अमेरिकी सैन्य समर्थन की एक प्रमुख आलोचक रशीदा तलीब ने अपने चुनाव में निर्विरोध हिस्सा लिया और डियरबॉर्न और डेट्रायट में मज़बूत डेमोक्रेटिक जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिपब्लिकन जेम्स हूपर को हराया। गौरतलब है कि उमर भी गाजा पर इजरायल के हमले की भी तीखी आलोचक हैं।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उमर ने अपने समर्थकों को उनके चुनाव अभियान में उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हमारी कड़ी मेहनत सार्थक रही। हमने 117,716 दरवाज़े खटखटाए। हमने 108,226 कॉल किए और हमने 147,323 टेक्स्ट भेजे। यह हम सभी के लिए एक जीत है जो मानते हैं कि एक बेहतर भविष्य संभव है। मैं अगले दो सालों में आप सभी को गौरवान्वित करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।’
गौरतलब है कि तलीब और उमर दोनों सांसदों के अनौपचारिक समूह की सदस्य हैं, जिन्हें ‘द स्क्वाड’ के नाम से जाना जाता है। ये एलेक्जेंड्रा ओकासियो-कोर्टेज़ सहित कांग्रेस के प्रगतिशील सदस्यों से बना है। ‘स्क्वाड’ के अन्य सदस्य न्यूयॉर्क के जमाल बोमन और मिसौरी के कोरी बुश दोनों विरोधियों के खिलाफ अपनी पार्टी प्राइमरी हार गए। इनके प्रतिद्वंदियों ने इजरायल समर्थक धन उगाहने वाले समूह अमेरिकन इज़रायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी (एआईपीएसी) से पर्याप्त समर्थन हासिल किया था। ज्ञात हो कि अमेरिकी कांग्रेस में फ़िलिस्तीन समर्थक आवाज़ों को शांत करने के लिए इस समूह ने इस साल अमेरिकी राजनीति में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…