तारिक खान
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव डेमोक्रेटिक कांग्रेस उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव हार गई है। मगर पार्टी की दो मुस्लिम महिला उम्मीदवार रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुनाव जीत लिया है। अल ज़जीरा की खबर के मुताबिक, रशीदा तलीब और इल्हान उमर अमेरिकी कांग्रेस में सेवा देने वाली पहली दो मुस्लिम महिलाएं हैं, जिन्होंने चुनाव में दोबारा जीत हासिल की है।
ज्ञात हो कि गाजा पर युद्ध में इज़रायल को अमेरिकी सैन्य समर्थन की एक प्रमुख आलोचक रशीदा तलीब ने अपने चुनाव में निर्विरोध हिस्सा लिया और डियरबॉर्न और डेट्रायट में मज़बूत डेमोक्रेटिक जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिपब्लिकन जेम्स हूपर को हराया। गौरतलब है कि उमर भी गाजा पर इजरायल के हमले की भी तीखी आलोचक हैं।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उमर ने अपने समर्थकों को उनके चुनाव अभियान में उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हमारी कड़ी मेहनत सार्थक रही। हमने 117,716 दरवाज़े खटखटाए। हमने 108,226 कॉल किए और हमने 147,323 टेक्स्ट भेजे। यह हम सभी के लिए एक जीत है जो मानते हैं कि एक बेहतर भविष्य संभव है। मैं अगले दो सालों में आप सभी को गौरवान्वित करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।’
गौरतलब है कि तलीब और उमर दोनों सांसदों के अनौपचारिक समूह की सदस्य हैं, जिन्हें ‘द स्क्वाड’ के नाम से जाना जाता है। ये एलेक्जेंड्रा ओकासियो-कोर्टेज़ सहित कांग्रेस के प्रगतिशील सदस्यों से बना है। ‘स्क्वाड’ के अन्य सदस्य न्यूयॉर्क के जमाल बोमन और मिसौरी के कोरी बुश दोनों विरोधियों के खिलाफ अपनी पार्टी प्राइमरी हार गए। इनके प्रतिद्वंदियों ने इजरायल समर्थक धन उगाहने वाले समूह अमेरिकन इज़रायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी (एआईपीएसी) से पर्याप्त समर्थन हासिल किया था। ज्ञात हो कि अमेरिकी कांग्रेस में फ़िलिस्तीन समर्थक आवाज़ों को शांत करने के लिए इस समूह ने इस साल अमेरिकी राजनीति में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…
आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…
तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने…