ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे के आभूषण (कुल मूल्य लगभग 3,26,080/- रुपये) की चोरी के मामले में पांच घंटे के भीतर ही पुलिस ने तीन चोर और चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो स्वर्णकारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों की बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये नकद और चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं।
कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को हरिश्चंद्र पार्क में शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किए गए आभूषणों का हिस्सा और बिक्री से प्राप्त 32,639 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि उन्होंने चोरी के आभूषणों को स्थानीय स्वर्णकारों को बेच दिया था।
उनकी निशानदेही पर, पुलिस ने स्वर्णकारों को भी गिरफ्तार कर उनके पास से खरीदे गए आभूषण बरामद कर लिए। पकडे गए आरोपी कल्लू डोम, पवन डोम उर्फ काले, विनोद डोम, अरविंद कुमार सेठ (निवास- हनुमान फाटक, वाराणसी, स्वर्णकार) और अचल सेठ (निवास- हनुमान फाटक, वाराणसी, स्वर्णकार) शामिल है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…