Varanasi

वाराणसी: लंका पुलिस ने शातिर चोरो को गिरफ्तार कर 1 लाख नगद सहित बरामद किये अन्य चोरी के सामन, पूर्व में हुई कई चोरियों का हुआ खुलासा

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के सामान और एक लाख नगद रूपए सहित कई चोरी के आभूषण बरामद किये है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और पुलिस पूछताछ में कई चोरियों का उन्होंने खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रियांशु उर्फ़ बाबु सोनकर और सचिन रावत है।

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को विरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रंजीत राय ने तहरीर दी थी कि आवेदक की गैर मौजूदगी में घर का ताला तोड़ कर रखे कीमती सामान (गहने) व कुछ कैश चुरा लिया गया है। वहीं दूसरा मामला सोनल सुभाष ने भी ऐसा ही दर्ज करवाया था। इसी तरह अमरजीत सिंह आदि के घरों में चोरियां हुई थीं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर नाक में दम कर देने वाले इन चोरों का के सुराग में लग गई। चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।

पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर  बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर और  सचिन राउत को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 100200 रुपये, 06 कीमती घड़ियां, 15 सिक्के सफेद धातु, 4 पीली धातु के गहने बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य दो साथियो समीर व साहिल के साथ भगवानपुर स्थित मकान में चोरी की थी। अन्य स्थान विश्वास कालोनी सामनेघाट, सुभाष सदन कृष्णा नगर कालोनी में हम दोनों ने मिलकर ही चोरी किया था।

बताया कि चोरियों में मिले हुए आभूषणों को चलते फिरते लोगों को बेच देते थे तथा मिले पैसो को बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते थे। बाबू सोनकर पर भेलूपुर और लंका थाने में आठ और सचिन पर 10 मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में लंका इस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, अनुज मणि तिवारी, शिवाकान्त शर्मा, कांस्टेबल कमलेश कुमार, रामसुरेश यादव, कृष्णकान्त पाण्डेय, अमित शुक्ला, पवन कुमार यादव, यतेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

6 hours ago