ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के सामान और एक लाख नगद रूपए सहित कई चोरी के आभूषण बरामद किये है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और पुलिस पूछताछ में कई चोरियों का उन्होंने खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रियांशु उर्फ़ बाबु सोनकर और सचिन रावत है।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर और सचिन राउत को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 100200 रुपये, 06 कीमती घड़ियां, 15 सिक्के सफेद धातु, 4 पीली धातु के गहने बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य दो साथियो समीर व साहिल के साथ भगवानपुर स्थित मकान में चोरी की थी। अन्य स्थान विश्वास कालोनी सामनेघाट, सुभाष सदन कृष्णा नगर कालोनी में हम दोनों ने मिलकर ही चोरी किया था।
बताया कि चोरियों में मिले हुए आभूषणों को चलते फिरते लोगों को बेच देते थे तथा मिले पैसो को बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते थे। बाबू सोनकर पर भेलूपुर और लंका थाने में आठ और सचिन पर 10 मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में लंका इस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, अनुज मणि तिवारी, शिवाकान्त शर्मा, कांस्टेबल कमलेश कुमार, रामसुरेश यादव, कृष्णकान्त पाण्डेय, अमित शुक्ला, पवन कुमार यादव, यतेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…