अनुपम राज
वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के घाटों पर सफाई और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। महापौर अशोक तिवारी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सामने घाट से नमो घाट तक का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
पिछले दो दिनों से युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंडलायुक्त ने घाटों की सफाई, लाइटिंग, चेंजिंग रूम और शौचालय जैसी व्यवस्थाओं की संतोषजनक स्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। नगर निगम को निर्देश दिया गया कि घाटों पर फैली झाड़ियां हटाई जाएं और टूटी नावों को हटाया जाए।
आगामी देव दीपावली को देखते हुए नमो घाट पर विशेष व्यवस्था की योजना बनाई गई है। मंडलायुक्त ने घाट पर साफ-सफाई, समतलीकरण और पेंटिंग के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच और बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर दीये जलाने के लिए स्थान, गणमान्य व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाएं, पार्किंग और सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, राजीव राय समेत नगर निगम, जलनिगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…
फारुख हुसैन डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति पद का…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता थाने में तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का…