Varanasi

वाराणसी: फूलपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को निशुल्क हेलमेट और नियम पालन का संदेश

ए0 जावेद

वाराणसी: अभ्युदय सेवा समिति द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का महत्व समझाया। कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, जिससे उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट यात्रा करने वाले दर्जनों लोगों का चालान काटा गया, जिससे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस कार्यक्रम में दिलीप दुबे, सुनील पाल, अमिताभ दुबे, अनुराग सिंह, एडवोकेट अनुपम सिंह, विशाल गुप्ता, सतीश सिंह और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग किया।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

7 hours ago