Varanasi

वाराणसी: दिव्यांगजन सशक्तिकरण संघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न

निलोफर बानो

वाराणसी: दिव्यांगजन सशक्तिकरण संघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जन विकास समिति के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें भारत के आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश हरियाणा राजस्थान आसाम और उत्तराखंड प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण संघ के इस दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी प्रदेश के प्रतिनिधियों और कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अधिवेशन के प्रथम दिन संघ के चार्टर को सभी साथियों के बीच प्रस्तुत किया गया फिर सर्वसम्मति से पारित किया गया और अंगीकरण किया गया।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया और जन विकास समिति के निदेशक श्री चंद्रन रेमंड ने 8 राज्यों से आए हुए दिव्यांगजन लीडरों का स्वागत किया और कहा की दिव्यांगजनों द्वारा अपने अधिकारों को सुरक्षित करने और भारत के प्रत्येक दिव्यागों के हितों के लिए किया जाने वाला यह प्रयास जिसे स्वयं दिव्यांगजन नेतृत्व कर रहे हैं यह भारत में दिव्यांग जनों को उनकी अस्मिता और सम्मान के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा और एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है और सभी को शुभकामनाएं दी।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर पर हुए चुनाव में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशि भूषण को राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय खोखर को राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव राजन कुमार पासवान को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों की समस्याओं पर गहन चर्चा किया गया और यह निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संघ दिव्यांगजन के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए भारत के सभी राज्यों में दिव्यांग आयोग, दिव्यांग बेरोजगारी भत्ता और 8 वर्षों से दिव्यांगजनों की बैकलॉग भरतीयों  जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ आगामी 1 वर्ष में सरकार के सामने रखेगा. जिससे भारत में दिव्यांग जनों के अधिकारों को सुरक्षित किया जा सके और सरकार द्वारा दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

4 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

5 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

7 hours ago