तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर बयान देते हुवे कहा है कि भारत की जनता के टैक्स और भारत के संसाधनों का उपयोग करके चलने वाली संस्था एससी/एसटी/ओबीसी को आरक्षण नही देती है और मुसलमानों को 50 फीसद आरक्षण देती है।
उन्होंने कहा कि ‘भारत का संविधान अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों आरक्षण की सुविधा देता है। लेकिन ये सुविधा मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं मिल पाती है। जब भारत का पैसा लगा है तो अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को भी वहां आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वहां नौकरी में भी मिलना चाहिए और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के बच्चों को प्रवेश में भी मिलना चाहिए।’
सीऍम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए आपकी भावना के साथ, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ समझौता कर रहे हैं।’ बताते चले कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने साल 1967 के अपने उस फ़ैसले को पलट दिया था जिसके तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हासिल नहीं हो सकता था। साल 1967 के फ़ैसले के मुताबिक़, एएमयू को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त नहीं है, क्योंकि इसकी स्थापना कानून के ज़रिए की गई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी फ़ैसले को पलटते हुए कुछ परीक्षण भी निर्धारित किए हैं। अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर अगली सुनवाई या फ़ैसला इन्हीं परीक्षणों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…