International

वायरल तस्वीर देख कर हो जायेगे आप भी हैरान, ईरान की तेहरान स्थित युनिवर्सिटी आफ साइंस एंड रिसर्च में निस्वस्त्र होकर घूमी छात्रा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान

डेस्क: शनिवार 2 नवंबर को तेहरान की यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड रिसर्च के परिसर में अंडरवियर में एक लड़की के दिखने और फिर उसकी गिरफ़्तारी के वीडियो पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफ़ी लोगों ने टिप्पणी की है। इसमें लड़की के अपने कपड़े उतारने के बारे में भी ख़बरें सामने आई हैं।

स्थानीय मीडिया ने इस घटना की जगह की पुष्टि की है। यह जगह तेहरान की इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड रिसर्च के ब्लॉक-1 की है। वायरल होते हुवे इस वीडियो में अंडरवियर में एक लड़की यूनिवर्सिटी कैंपस में एक मंच पर बैठी है और यूनिवर्सिटी के पुरुष और महिला सुरक्षा अधिकारी उससे बात कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में यह बातचीत नहीं सुनी जा सकती।

शायद इस वीडियो को दूर कहीं क्लास की खिड़की से बनाया गया है। एक अन्य वीडियो में यह लड़की ब्लॉक एक के पास एक सड़क पर चलते हुए दिख रही है। उनकी हलचल से स्पष्ट है कि वह अपने शॉर्ट्स उतार रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया भी इस बात की पुष्टि करती है। थोड़ी ही देर बाद कई पुलिस अधिकारियों के साथ एक कार घटनास्थल पर आती है।

ऐसा दिखता है कि कई अधिकारी इस कार से उतरते हैं और आक्रामक अंदाज़ में लड़की को कार में बिठा लेते हैं। ईरान के बाहर कई मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया नेटवर्क पर प्रकाशित रिपोर्टों ने इसे लड़की के विरोध का तरीका बताया है। इस घटना को हिजाब पहनना ज़रूरी करने और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारियों के व्यवहार के विरोध की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है। इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स ‘अमीर कबीर न्यूज़लेटर’ के टेलीग्राम चैनल पर प्रकाशित की गई हैं।

अपनी खबर में ‘अमीर कबीर न्यूज़’ में कहा गया है कि ‘मास्क न पहनने की वजह से लड़की को परेशान किया गया और सुरक्षा बलों ने उसके कपड़े फाड़ दिए, उसके बाद विरोध जताते हुए लड़की ने अपने सारे कपड़े उतार दिए।’ इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क विभाग के निदेशक अमीर महज़ोब ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इस लड़की को यूनिवर्सिटी की छात्रा बताया है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के साथ उसकी किसी भी तरह की बहस से इनकार किया है।

अमीर महज़ोब के मुताबिक़, ‘जांच से पता चला है कि लड़की ने अपनी मानसिक दशा के चलते अपने सहपाठियों और अपने शिक्षकों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिस पर उसे टोका भी गया। छात्रों और सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी के बाद वह भागते हुए आंगन में गई और यह सब किया।’ आईएसएनए सहित ईरानी मीडिया ने यह दावा किया है कि इस ‘लड़की’ को छात्रों का वीडियो बनाने के बाद उनके विरोध का सामना करना पड़ा और इसी विरोध के जवाब में उसने अपने कपड़े उतार दिए। मीडिया में यूनिवर्सिटी के हवाले से कहा गया है कि ‘यह छात्रा गंभीर मानसिक दबाव और मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और उसे एक मेडिकल सेंटर में भेज दिया गया है।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

14 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

14 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

16 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

16 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

18 hours ago