निलोफर बानो
डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और कयामत कब आएगी इसका अंदाज़ लगाना आज मुश्किल है। ज़लालत की हद तो तब ख़त्म हो जाती है जब किसी कुकर्म की घटना में आरोपी की उम्र पीडिता के दादा के उम्र के बराबर हो। ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है पुणे का जहा एक 54 साल के व्यक्ति ने दो मासूम सगी बहनों का यौन शोषण करके उनकी हत्या कर दिया और शव को पानी के ड्रम में छिपा दिया।
ये घटना बुधवार, 25 दिसंबर की है। दोनों बच्चियां अचानक घर से गायब हो गईं। माता-पिता ने कई घंटे तक दोनों को ढूंढा, लेकिन बच्चियों का कोई पता नहीं लगा। इसके बाद वो पुणे ग्रामीण पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे। फिर पुलिस ने भी बच्चियों की तलाश शुरू की। कई घंटे बाद बुधवार देर रात को बच्चियों के पड़ोस में मौजूद एक पानी के ड्रम में दोनों की लाशें मिलीं। पुलिस ने जब और जांच-पड़ताल की तो पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला एक 54 साल का शख्स घटना के बाद से अपने घर से गायब है।
एक होटल में काम करने वाला ये शख्स मृतक बच्चियों के परिवार से काफी घुला-मिला भी था। फिर इस शख्स की तलाश शुरू की गई तो इसकी लोकेशन पुणे सिटी के होटल में मिली। जहां से इसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स से शुरुआती पूछताछ के दौरान पता लगा कि उसने अपने घर में पहले छोटी बच्ची को बुलाकर उसका यौन शोषण किया। जब वो बचाव के लिए चीखी, तो उसकी बड़ी बहन भी मौके पर उसे बचाने पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने दोनों बहनों की हत्या कर दी और उनके शवों को पड़ोस में स्थित पानी के एक ड्रम में फेंक दिया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान ये भी बताया कि वो उत्तर भारत में कहीं जाकर छिपने का प्लान बना रहा था। वो पुणे से भागता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे पुणे सिटी के होटल से अरेस्ट कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…