ए0 जावेद
वाराणसी: रामनगर के सुजाबाद में रहने वाली एक 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा करके क़त्ल करने की घटना ने शहर में सनसनी फैला दिया है। कल शाम को घर से मस्किटोक्वायल लेने निकली थी बच्ची का आज सुबह एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में बोर में भरा हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रिम विवेचना में लग गई है।
बच्ची के पिता शहजादे खां ने बताया कि वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने की क्वाइल लाने के लिए चली गई। मंगलवार शाम 7 बजे निकली माहिरा, जब 8 बजे तक नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची। दुकानदार ने बताया कि वह सामान लेकर तुरंत चली गई। जब 9 बजे तक माहिरा का पता नहीं चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को मामले में जानकारी प्रदान किया।
जिसके बाद परिजनों ने आसपास ढूंढने के अलावा पूर्व प्रधान, पार्षद को भी बेटी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद रात भर हर जगह तलाश करते रहे। सुबह भी परिजन थाने पर थे तभी पुलिस को एक फोन आया, बताया गया कि बोरी में मासूम का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव माहिरा का था। उसके हाथ और पैर आपस में बंधे थे और शरीर बंधे थे और शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था। उसे बुरी तरह प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर फारेंसिक टीम और अन्य एलेल्क्ट्रोनिक साक्ष्यो की तलाश में लगी है।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…