आंगन बाड़ी, आशा वर्करो और समूह सखियों को बनाया गया वित्तीय साक्षर
अंकित तिवारी
प्रयागराज: जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खंड के अंतर्गत तुड़िहार, ओनौर कोड़निया, बरी, नीबी घूगा, सहित विभिन्न गांवों में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आईसीआईसीआई फाउंडेशन से जुड़े अंकित तिवारी ने वित्तीय अनुशासन, बैंक खाते के फायदे, आरबीआई बैंकिग लोकपाल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर फ्राड पर भी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बैंक धोखाधड़ी की भी शिकायत की खबरे देखने को मिली है।
बताया गया कि ऐसे में आप लोग किस भी अनजान लिंक या फोन से सावधान रहे। फर्जी निकासी गिरोह सक्रिय रहते है। जो आप को ठग सकते है। कार्यकम में आंगन बाड़ी कार्यकत्री गुड्डी निशा, बबीता, आशा वर्कर कमला, प्रिया, दीपा, निर्मला, छाया, मीरा, गीता, जया समूह सखी साधना, अंजली, अंजोरा, वंदना, धीरज आदि उपस्थित रही।